Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedअब एसबीआई भी देगा फटाक से ₹9 लाख का लोन, बस इस...

अब एसबीआई भी देगा फटाक से ₹9 लाख का लोन, बस इस तरह से करें अप्लाई

SBI Xpress Credit Personal Loan Apply Online: अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं और आपको वहां पर अच्‍छी खासी सैलरी मिलती है तो आप आज के समय में बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं। क्योंकि ऐसे लोगों के लिए SBI Xpress Credit Personal Loan की सुविधा लेकर आया है।

इसके अंदर आपको बहुत ही कम ब्याज दर में बेहद आसानी से लोन मिल जाएगा। जो कि आपको किसी भी दूसरे बैंक में नहीं दिया जाता है। इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को बड़े ध्यान से अंत तक पढि़ए।

SBI Xpress Credit Personal Loan बना है हर SBI ग्राहक के लिए

अगर हम बात करें कि SBI Xpress Credit Personal Loan कौन ले सकता है तो इसके लिए जरूरी है कि आपका बैंक खाता किसी भी एसबीआई की ब्रांच में हो।

साथ ही उसके अंदर आपकी हर महीने की सैलरी आती हो। जिससे आपको एसबीआई बैंक बेहद ही कम ब्याज में लोन दे सकता है। हालांकि, इसके लिए कुछ अन्य तरह की योग्यताएं भी मांगी गई हैं। जिनका जिक्र हम आगे करेंगे।

जरूर पढ़ें: Kotak Mahindra Bank Personal Loan – बिना घर से बाहर गए मिलेगा ₹1 से 35 लाख का लोन

SBI Xpress Credit Personal Loan योग्यता

अगर आप SBI Xpress Credit Personal Loan लेना चाहते हो उसके लिए बैंक की तरफ से कुछ योग्यताएं तय की गई हैं। आइए एक बार हम आपको उनकी जानकारी दे दें।

  • आपका बैंक खाता एसबीआई बैंक के अंदर होना चाहिए।
  • आपकी हर महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार होनी चाहिए। जो कि आपके बैंक खाते में आती हो।
  • आपकी आयु 21 से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए। (सरकारी नौकरी से रिटायर लोगों के लिए मान्य नहीं है)
  • लोन के लिए आवेदन के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

ये भी पढ़ें: फटाक से लोन देने वाला ऐप, तुरंत 500000 तक का Personal Loan बैंक खाते में पाए

आधार और सैलरी स्लिप की पड़ेगी जरूरत

अगर आप SBI Xpress Credit Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। आइए एक बार हम आपको उनकी जानकारी दे देते हैं।

  • पूरी तरह से भरा आवेदन फार्म और उसके ऊपर पासपोर्ट फोटो।
  • आपका पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है।
  • आपकी इनकम प्रूफ जिसमें आपकी पासबुक की एंट्री, सैलरी स्लिप या ITR की रसीद हो सकती है।
  • आपके निवास प्रमाण पत्र में आपका राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ हो सकता है।
  • आपके नौकरी का पहचान पत्र की फोटो कॉपी।
  • आपकी कंपनी की तरफ से एक लेटर जहां से आपकी सैलरी और अलाउंस जारी किए जाते हैं।

जरूर पढ़ें: Piramal Finance Small Business Loan – लीजिए ₹25 लाख और शुरू करें अपना बिजनेस

Steps: SBI Xpress Credit Personal Loan Apply Online

आइए अब हम आपको SBI Xpress Credit Personal Loan के लिए आवेदन करने का तरीका बताते हैं। जो कि बेहद ही आसान है और इसे आप केवल 5 मिनट में पूरा कर सकते हैं। क्योंकि यह प्रक्रिया बेहद ही सरल है।

  1. आपको SBI YONO ऐप के अंदर लॉगिन करके बायें हाथ की तरफ दिखाई दे रही तीन लाइनों पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी आपको यहां पर ‘लोन’ पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने एक दूसरी लिस्ट आ जाएगी। इसमें आपको ‘पर्सनल लोन’ के साथ जाना होगा।
  4. अब आपको ‘एसबीआई एक्सप्रेस’ लोन का चुनाव करना होगा।
  5. इसके बाद आपको अपने लोन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी। जिसके आधार पर आपको लोन दिया जाएगा।
  6. सभी जानकारियां देने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जो कि लोन के लिए जरूरी हैं।
  7. इसके बाद आपको ‘Submit’ कर देना होगा। इसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच बैंक की तरफ से की जाएगी।
  8. अगर आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन पास कर दिया जाएगा और आपके पैसे आपके बैंक खाते में आ जाएंगे।

ये तो SBI Xpress Credit Personal Loan Online Apply करने का तरीका है। परन्तु आप SBI Xpress लोन को सीधा ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हो।

ये भी पढ़ें: NIRA Instant Personal Loan Apply – सिर्फ 180 सेकंड में मिलेगा ₹1,50,000 का तत्काल लोन

SBI Xpress Credit Personal Loan Interest Rate

आइए अब हम आपको SBI Xpress Credit Personal Loan की ब्याज दरें और अन्य जानकारी देते हैं। जिससे आप समझ सकें कि यह लोन किस तरह से दूसरे लोन से अलग है। साथ ही इस लोन के क्या खास फीचर है।

लोन अमाउंट 1 लाख से 30 लाख
सैलरी के हिसाब से लोन अमाउंट सैलरी का 24 गुना
अधिकतम मासिक किस्त सैलरी का 60 प्रतिशत
ब्याज दर 11.50% से 14.50% तक
प्रासेसिंग फीस Zero (31 जनवरी 2025 तक)
लोन की समय सीमा 6 महीने से 6 साल
लोन के लिए सिबिल स्‍कोर 750 से अधिक
अन्य कोई चार्ज नहीं
नोट: आवेदन से पहले एक बार अधिकारिक वेबसाइट पर ताजा जानकारी देख लें।

FAQs

SBI Xpress Credit Personal Loan Approval Time?

SBI Xpress Credit Personal Loan आवेदन के बाद काफी जल्दी पास कर दिया जाता है। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपके दस्‍तावेज सारे सही हों।

SBI Xpress Credit Personal Loan पास नहीं होने का कारण?

जिन लोगों के दस्‍तावेज में कोई कमी होती है या जिनका सिबिल स्कोर खराब होता है। वो लोग SBI Xpress Credit Personal लोन के लिए आवेदन नहीं करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments