Monday, November 11, 2024
HomeUncategorizedबांधकाम कामगार योजना 2024: जाने पात्रता, लाभ व mahabocw.in Login और Registration

बांधकाम कामगार योजना 2024: जाने पात्रता, लाभ व mahabocw.in Login और Registration

महाराष्ट्र सरकार राज्य के आर्थिक रूप से गरीब श्रमिकों के एक खुशखबरी लेकर आई है राज्य सरकार ने अपने राज्य के निर्माण श्रमिकों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसका नाम है बांधकाम कामगार योजना। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के निर्माण श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों को लाभ पहुंचाया जायेगा।

बांधकाम कामगार योजना क्या है

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब निर्माण श्रमिकों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत लगभग 12 लाख निर्माण मजदूरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के तहत निर्माण श्रमिकों को आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल नामक पोर्टल को आरम्भ किया है

  • राज्य के इच्छुक लाभार्थी बांधकाम कामगार योजना के तहत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है तो वह इस पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। राज्य के श्रमिकों को mahabocw पोर्टल के माध्यम से अन्य सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े: BPL List

बांधकाम कामगार योजना का मुख्य उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है की आर्थिक रूप से कमज़ोर होने की वजह से श्रमिकों को अपनी ज़िन्दगी में बहुत की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बांधकाम कामगार योजना को शुरू किया था। इस योजना को आरम्भ करने का महाराष्ट्र सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य के निर्माण श्रमिकों के जीवन यापन में सुधार लाने के लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना। और उनकी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना। इस योजना के माध्यम से मजदूरों का विकास होगा।

मुख्य तथ्य Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana

योजना का नाम महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल
किसके द्वारा शुरू की गयी महाराष्ट्र सरकार द्वारा
विभाग महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल
लाभार्थी राज्य के निर्माण श्रमिकों
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट mahabocw Portal

यह भी पढ़े: e Shram Card Payment List

पात्रता मापदंड

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक का अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • कम से कम 90 दिनों के लिए श्रमिक को नियोजित किया गया होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी श्रमिकों कामगार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिक पंजीकृत होना चाहिए।

बांधकाम कामगार योजना के लाभ

  • इस योजना को मजदूर सहायता योजना, महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना, महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना, कामगार कल्याण योजना आदि के नाम से भी जाना जाता है।
  • Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana का लाभ महाराष्ट्र राज्य के निर्माण श्रमिकों को ही प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के निर्माण श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से स्थान्तरित की जाएगी। इसलिए सभी पात्र लाभार्थियों का बैंक में अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महाराष्ट्र राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वह mahabocw विभाग पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के निर्माण श्रमिकों का विकास हो सकेगा और उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सकेगा।

यह भी पढ़े: E Shram Card Bhatta

जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • 90 दिन का वर्किंग सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्य कार्यो की सूची

  • इमारतें
  • सड़कें
  • रेलवे
  • ट्रामवेज
  • हवाई क्षेत्र
  • सिंचाई
  • रेडियो
  • जलाशय
  • जलकुंड
  • सुरंगें
  • पुल
  • पुलिया
  • जल निकासी
  • टेलीविजन
  • टेलीफ़ोन
  • टेलीग्राफ और विदेशी संचार
  • बांध नहरें
  • तटबंध और नौवहन कार्य
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य (तूफान जल निकासी कार्य सहित)
  • पीढ़ी
  • बिजली का पारेषण और वितरण
  • वाटर वर्क्स (पानी के वितरण के लिए चैनल सहित)
  • तेल और गैस प्रतिष्ठान
  • विद्युत लाइनें
  • तार रहित
  • एक्वाडक्ट्स
  • पाइपलाइन
  • टावर्स
  • वायरिंग, वितरण, टेंशनिंग आदि सहित विद्युत कार्य
  • सौर पैनल आदि जैसे ऊर्जा कुशल उपकरणों की स्थापना
  • खाना पकाने जैसे स्थानों में उपयोग के लिए मॉड्यूलर इकाइयों की स्थापना
  • सीमेंट कंक्रीट सामग्री आदि की तैयारी और स्थापना
  • जल शीतलक मीनार
  • ट्रांसमिशन टावर्स और ऐसे अन्य कार्य
  • पत्थर को काटना, तोड़ना और पत्थर को बारीक पीसना
  • अग्निशामक यंत्रों की स्थापना और मरम्मत
  • एयर कंडीशनिंग उपकरण की स्थापना और मरम्मत
  • स्वचालित लिफ्टों आदि की स्थापना
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना
  • पेंट, वार्निश आदि के साथ बढ़ईगीरी
  • गटर और नलसाजी कार्य
  • लोहे या धातु की ग्रिल, खिड़कियां, दरवाजों की तैयारी और स्थापना
  • सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण
  • बढ़ईगीरी, आभासी छत, प्रकाश व्यवस्था, प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित आंतरिक कार्य (सजावटी सहित)
  • कांच काटना, कांच को पलस्तर करना और कांच के पैनल लगाना
  • कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत नहीं आने वाली ईंटों, छतों आदि को तैयार करना
  • स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि सहित खेल या मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण
  • सूचना पैनल, सड़क फर्नीचर, यात्री आश्रयों या बस स्टेशनों,सिग्नल सिस्टम का निर्माण
  • रोटरी का निर्माण
  • फव्वारे की स्थापना
  • सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों, सुरम्य इलाकों आदि का निर्माण तैयार करना

बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी बांधकाम कामगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सर्वप्रथम लाभार्थियों को mahabocw पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
बांधकाम कामगार योजना
बांधकाम कामगार योजना
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको Workers का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में Worker Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Check Eligibility
Check Eligibility
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Check your eligibility and proceed to register का फॉर्म दिखाई देगा |
  • आपको अपनी पात्रता को चेक करना होगा पात्रता चेक करने के लिए आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जन्म तिथि भरनी होगी और फिर आपको क्या आप महाराष्ट्र में 90 दिनों से अधिक समय से काम कर रहे हैं?, क्या आपके पास आवासीय पते का प्रमाण है?, क्या आपके पास आधार कार्ड है? आदि अगर आपके पास ये सब है तो इन सभी के आगे आपको सही का निशान लगाना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Check Your Eligibility के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आपको पात्रता की जांच कर सकते है इसके बाद आपको प्रोसीड टो फॉर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
Application Form
Application Form
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका आवेदन हो जायेगा।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर राज्य के इच्छुक लाभार्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करे ?

  • सबसे पहले आपको mahabocw पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे Construction Workers Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आ जाएगी इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर आपको उसके नीचे Click on this link to download the Registration Form का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Construction Workers Registration Form
Construction Workers Registration Form
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ खुलकर आ जाएगी। आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म मर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, बैंक अकाउंट डिटेल्स, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा। इस के बाद आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को महाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल विभाग में जाकर जमा कर सकते है इस तरह आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा।

लॉगिन बांधकाम कामगार योजना 2024

  • सबसे पहले आपको mahabocw पोर्टल पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
Login Form
Login Form
  • इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस लॉगिन फॉर्म में ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा। और इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा इस तरह आपका आसानी से लॉगिन हो जायेगा।

संपर्क विवरण

  • Phone No:- (022) 2657-2631, (022) 2657-2632
  • ई-मेल:- info@mahabocw.in
  • कार्यालय:- महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडळ.
    5 वा मजला, एमएमटीसी हाऊस,
    प्लॉट सी-22, ई-ब्लॉक,
    वांद्रे कुर्ला संकुल, वांद्रे (पूर्व),
    मुंबई – 400051,
    महाराष्ट्र

पूछे जाने वाले प्रश्न

बांधकाम कामगार योजना किसने और किसके लिए आरम्भ की गयी ?

बांधकाम कामगार योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है।

बांधकाम कामगार योजना में किन किन नागरिको को शामिल किया गया है ?

बांधकाम कामगार योजना के तहत राज्य के उन नागरिको को शामिल किया जायेगा जो निर्माण श्रमिक का कार्य करते है

बांधकाम कामगार योजना में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

इस लेख के माध्यम से हमने आपको बांधकाम कामगार योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी कठिनाई आती है तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट बांधकाम कामगार वेबसाइट
नयी अपडेट के लिए विजिट करे sarkarihelp24.in
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments