Monday, November 11, 2024
HomeUncategorizedश्री रामलला दर्शन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, जरुरी दस्तावेज व चयन प्रक्रिया

श्री रामलला दर्शन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, जरुरी दस्तावेज व चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य के नागरिको को अयोध्या श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए एक योजना की शुरूआत की गई है जिसका नाम श्री रामलला दर्शन योजना है। इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से रामभक्तो को मुफ्त मे श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या और बनारस की यात्रा कराई जा रही है। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिले से श्रद्धालुओ का चयन कर उनको रामलला के दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है।

इसी क्रम मे बुधवार को जिला नारायणपुर के 12 रामभक्तो को जिलाधिकारी बिपिन मांझी ने शाम 5 बजे हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। यह श्रृद्धालु कार से नारायण से दुर्ग फिर दुर्ग से विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचेगें। डीएम ने यात्रियो को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एंव मंगलमय यात्रा की कामना की। श्रृदालुओ ने श्री रामलला दर्शन योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यावाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगो का श्री रामलला दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है।

श्री रामलला दर्शन योजना क्या है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय द्वारा रामभक्तो को श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए श्री रामलला दर्शन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को मुफ्त मे अयोध्या श्री रामलला के दर्शन कराएं जाएगें। श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से हर साल लगभग 20 हजार तीर्थ यात्रियो को श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा। जिसमे राज्य के तीर्थ यात्रियो को अयोध्या रामलला के दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन भी इस मुफ्त मे कराया जाएगा। राज्य सरका द्वारा इस योजना के लिए 18 से 75 वर्ष की आयु के लोगो को तीर्थ यात्रा के लिए चयनित किया जाएगा।

इसके लिए लाभार्थियो के चयन व अन्य कार्य संपादन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रृद्धालुओं को पूरा पैकेज उपलब्ध होगा जिसमे यात्रियो के छत्तीसगढ़ से आयोध्या जाने, रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते व खाने की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस पैकेज मे यात्रा के दौरान टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सको का दल भी मौजूद रहेगा।

साथ ही लाभार्थियो को सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन से उनके आवास तक लाने और वापस ले जाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। यह योजना राज्य के उन सभी लोगो के लिए लाभदायक साबित होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अपने जीवन मे तीर्थ यात्रा नही कर पाते है।

श्री रामलला दर्शन योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई श्री रामलला दर्शन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को मुफ्त मे तीर्थ यात्रा कराना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के 18 से 75 वर्ष की आयु के लोगो को मुफ्त मे अयोध्या रामलला और काशी विश्वनाथ के दर्शन कराए जाएगें। ताकि जो लोग अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने जीवन काल मे तीर्थ यात्रा नही कर पाते है

तो वह श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त कर मुफ्त मे तीर्थ यात्रा कर सके। राज्य सरकार द्वारा नागरिको को इस योजना के तहत हर साल 20 हजार तीर्थ यात्रियो को अयोध्या और काशी की यात्रा पर भेजा जाएगा इसके लिए ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय योजना के इच्छुक आवेदको की सूची कलेक्ट्रेट को देगें इसके बाद प्रत्येक जिले के कलेक्टर की अध्यक्षता मे श्री राम दर्शन समिति द्वारा प्रत्येक जिले मे चयनित एक निश्चित कोटा के अनुपात के अनुसार लाभार्थियो का चयन किया जाएगा।

मुख्य तथ्य श्री रामलला दर्शन योजना

योजना का नाम श्री रामलला दर्शन योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा
कब आरम्भ की गई जनवरी 2024
सम्बन्धित विभाग पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़
लाभार्थी राज्य के 18 से 75 वर्ष की आयु के नागरिक।
उद्देश्य राज्य के लोगो को मुफ्त मे अयोध्या और काशी की तीर्थ यात्रा पर भेजना।
राज्य छत्तीसगढ़
वर्ष 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइट जल्द

पात्रता मापतण्ड

  • श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18 से 75 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • जिला चिकित्सा समिति की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण मे सक्षम पाए जाने पर इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • चयनित होने पर न जाने की स्थिति मे लाभार्थी द्वारा अन्य किसी दूसरे व्यक्ति को अपने स्थान पर भेजने की अनुमति नही होगी।
  • राज्य के दिव्यागंजनो को परिवार का कोई भी एक सदस्य साथ ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

श्री रामलला दर्शन योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को मुफ्त मे तीर्थ यात्रा करायी जाएगी।
  • श्री रामलला दर्शन योजना की शुरूआत 22 जनवरी 2024 को यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन की गई है।
  • जिसमे सबसे पहले 55 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगो को प्राथमिकता मिलेगी।
  • इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • लाभार्थियो का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
  • और चयनित हितग्राहियो को ही तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।
  • इस दौरान यात्रियो को स्वास्थ्य, भोजन, और रहने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से हर साल लगभग 20 हजार लोगो को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।
  • यह योजना राज्य के वरिष्ठ नागरिको को उनके जीवन काल मे तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान करेगी।
  • श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त कर बिना किसी आर्थिक समस्या के सभी जाति वर्ग के नागरिक तीर्थ यात्रा कर सकेगें।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के वृद्ध नागरिका का जीवन सफल होगा और उनकी सम्पूर्ण जीवन काल मे एक बार तीर्थ यात्रा की कामना पूरी होगी।

श्री रामलला दर्शन योजना आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ राज्य के जो कोई भी इच्छुक व पात्र नागरिक श्री रामलला दर्शन योजना मे आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है जिसका अनुसरण करके आप आसानी से योजना मे आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने जिले के जिलाधिकारी कार्यालय जाना है।
  • वहां पर जाकर आपको सम्बन्धित अधिकारी से श्री रामलला दर्शन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको इसमे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को आवेदन फॉर्म के साथ सलंग्न करना है।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म वापस जिलाधिकारी कार्यालय मे ही जमा कर देना है।
  • इसके बाद जिला स्तरीय समिति द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • आवेदन के सत्यापन के बाद आपका चयन किया जाएगा और रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या यात्रा के लिए भेजा जाएगा।
  • इस प्रकार आप श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आवेदन कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

श्री रामलला दर्शन योजना चयन प्रक्रिया

श्री रामलला दर्शन योजना के प्रथम चरण मे 55 वर्ष या इससे अधिक की आयु के नागरिको का प्राथमिकता से चयन किया जाएगा। शेष आवेदको को क्रमवार आने वाले समय मे तीर्था यात्रा पर भेजा जाएगा योजना के लिए हितग्राहियो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष रहेगी। यात्रा के लिए लाभार्थियो का चयन व अन्य कार्य प्रणाली के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपने साथ एक सहायक यात्रा पर ले जा सकते है। अगर निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते है

तो यात्रियो का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। कोटे के 25 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियो की वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जाएगी। चयनित यात्रियो एंव वेटिंग लिस्ट को कलेक्टर कार्यालय मे नोटिस बोर्ड पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत एंव नगरीय निकाय के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। चयनित यात्रियो की सूचीं कलेक्टर की ओर से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को भेजी जाएगी और यात्रा पर रवाना होने के पूर्व प्रत्येक यात्री का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा चिकित्सा परीक्षण मे स्वस्थ्य पाए जाने पर ही यात्रियो को श्री रामलला दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।

पूछे जाने वाले प्रश्न

श्री रामलला दर्शन योजना को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया है?

श्री रामलला दर्शन योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शुरू किया गया है।

श्री रामलला दर्शन योजना क्या है?

श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को मुफ्त मे अयोध्या व काशी की तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।

रामलला दर्शन योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा?

रामलला दर्शन योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 18 से 75 वर्ष की आयु के नागरिको को प्राप्त होगा जिसमे 55 वर्ष या इससे अधिक की आयु के व्यक्तियो को प्राथमिकता दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कितने लाभार्थियो को तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जाएगा?

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना के तहत हर साल 20 हजार लाभार्थियो को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवदेन कब शुरू होगें?

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू किए जाएगें अभी फिलहार ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है।

श्री रामलला दर्शन योजना डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट श्री रामलला दर्शन वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करे SarkariHelp24.in
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments