Thursday, November 7, 2024
HomeRajasthanREET Notification Update: रीट का नोटिफिकेशन नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी...

REET Notification Update: रीट का नोटिफिकेशन नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगा देखे डिटेल


राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर आ गई है राजस्थान रीट परीक्षा का आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा जबकि रीट भर्ती का नोटिफिकेशन नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा जो अभ्यर्थी रीट परीक्षा को क्वालीफाई करेंगी उन्हें ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

REET Notification Update
REET Notification Update

राजस्थान में रीट का नोटिफिकेशन नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक महीने का समय मिलेगा इसके बाद रीट परीक्षा का एग्जाम जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा रीट परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक लाने जरूरी है जबकि अन्य आरक्षित वर्गों को न्यूनतम 55% अंक लाना अनिवार्य है।

जो अभ्यर्थी रीट परीक्षा को क्वालीफाई करेंगी उन्हें राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का अवसर प्राप्त होगा राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जाएगा जिसके लिए अभी आवेदन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार नवंबर के दूसरे सप्ताह में रीट की विज्ञप्ति जारी करेगी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए एक महीने का वक्त दिया जाएगा।

फिलहाल शिक्षा विभाग में रिक्त चल रही पोस्ट के साथ ही अध्यापकों की पदोन्नति के बाद पदों की संख्या का रिव्यू किया जा रहा है इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि राजस्थान में अध्यापकों के कुल कितने पद रिक्त हैं उसी के आधार पर फिर रीट भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति की जारी होगी।

रीट लेवल 1 के लिए योग्यता: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए।

रीट लेवल 2 के लिए योग्यता: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में स्नातक और बीएड होना चाहिए इसके अलावा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड या बीएससी बीएड अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र हैं अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में अध्यनरत होने पर भी आवेदन कर सकते हैं।

इस बार रीट में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में चार की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे।

REET Notification Update

रीट नोटिफिकेशन जारी होते ही तुरंत सूचना पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments