Small Business to Start: आज के समय में बिजनेस को काफी ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। क्योंकि बिजनेस एक ऐसी चीज है जिसे एक बार शुरू कर दिया जाए तो समय के हिसाब से बढ़ता ही जाएगा। इसलिए आज के युवा काफी तेजी से बिजनेस की तरफ बढ़ रहे हैं।
Best Small Business to Start – सिर्फ 2 हजार लगाकर करिए शुरू
अगर आपके पास पैसे कम हैं और आप Low Investment Small Business के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए ही है। अपनी इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी देंगे जो कि आप महज दो हजार रुपए लगाकर शुरू कर सकते हो।
फास्ट फूड का बिजनेस
Small Business Idea में हम आपको सबसे पहले जिस बिजनेस की जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम है फास्ट फूड का बिजनेस (Fast Food Business)। क्योंकि आपने अपने आसपास देखा होगा कि इस समय फास्ट फूड की खूब मांग है। जिससे कहा जा सकता है कि इस काम के चलने की पूरी गारंटी है।
साथ ही खास बात ये भी है कि आज के समय में फास्ट फूड का बिजनेस आप बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकते हो। इसके लिए आपको एक रेहड़ी लेनी होगी और फास्ट फूड बनाने से जुड़े कुछ सामान लेने होंगे। इसके बाद बस आपको फास्ट फूड बनाना आता हो। आप इसके बाद फास्ट फूड का काम आसानी से शुरू कर सकते हो।
ये भी पढ़ें: इस खेती से बन सकते हैं करोड़पति आईडिया, प्लान और सबूत के साथ जानिए
इलेक्ट्रॉनिक सामान की मरम्मत
आज के समय में हर घर में बिजली के अनेकों तरह के सामान मौजूद होते हैं। ऐसे में यह बात भी काफी आसानी से कही जा सकती है कि अगर सामान मौजूद हैं तो वो खराब भी होंगे। इसलिए आप अगर चाहें तो बिजली की एक दुकान भी खोल सकते हो।
जहां पर बिजली से जुड़े सारे सामान ठीक किए जाएं। जिनमें पंखा, कूलर और बल्ब आदि। इसके बाद आप देखेंगे कि जैसे ही किसी इंसान की कोई चीज खराब होगी वो सीधा आपके पास आएगा। इस काम की खास बात ये है कि कुछ चीजों को आप अपने दिमाग से ही ठीक कर सकते हो। जिसमें सारी कमाई आपकी ही होगी। लेकिन बिजली का सामान ठीक करने के लिए आपको पहले काम सीखना होगा।
इसके बाद जैसे जैसे आपको लगे कि आपके पास काफी सारे ग्राहक आने लगे हैं तो आप कुछ चीजों को भी बेचना शुरू कर दीजिए। क्योंकि जो इंसान आपके पास कुछ ठीक करवाने आएगा साथ ही साथ ही उसे पता चलता जाएगा कि यहां पर बिजली के नए सामान भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: हर परिस्थिति में चलेगा यह बिजनेस, बस ₹9000 का इंतजाम और ₹90 हजार महीना कमाई
इलेक्ट्रिक ऑटो और बाइक की मरम्मत
आज के समय में बाइक और ऑटो का भी खूब चलन है। इसलिए अगर आप चाहें तो आप अपनी एक ऑटोमोबाइल रिपेयर की दुकान खोल सकते हो। इसके बाद जब भी किसी इंसान की बाइक या ऑटो खराब होगी तो वो सीधा आपके पास आ जाएगा। जिसके बाद आपका काम ये होगा कि आप उसे खोलकर उसके अंदर जो भी खराबी हो उसे ठीक कर दीजिए।
इसके बाद आप देखेंगे कि इस काम में भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। क्योंकि आपको हर गाड़ी को अपने हाथ से ठीक करना होगा। जिसके बाद आपको उसके ठीक करने के पैसे मिलेंगे। हालांकि, अगर आपको अभी तक बाइक और ऑटो का काम नहीं आता है तो आपको इसे कहीं से सीखना भी होगा। ताकि आप ये काम कर सकें।
हालांकि, इस काम के अंदर एक समस्या भी है। क्योंकि यह काम ऐसा होता है जिसके अंदर आपके हाथ और कपड़े हमेशा गंदे रहेंगे। इसलिए आपको इस काम का चुनाव इस चीज को ध्यान में रखकर ही करना होता है। ऐसा ना हो कि आपको आगे चलकर समस्या हो।
ये भी पढ़ें: लोन लेकर छोटी सी जगह से किया स्टार्ट, अब पहचान और खूब सारा पैसा है इनके पास
घर बैठे सिलाई वर्क
अगर आप महिला हैं और आपको सिलाई का काम आता है तो आप घर पर बैठकर सिलाई का काम भी कर सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक हाथ की सिलाई मशीन हो। जो कि आपको दो हजार रुपए के अंदर ही आसानी से मिल सकती है। इसलिए आप ये काम भी कर सकती हैं।
हालांकि, अगर आपको सिलाई का काम नहीं आता है तो इसे किसी सेंटर पर जाकर सीख भी सकती हैं। जो कि आप केवल छह महीने के अंदर ही सीख सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप सिलाई का काम शुरू करें और हर महीने इस काम से हजारों रुपये तक कमाएं।
सिलाई का काम इसलिए भी चल सकता है क्योंकि सिलाई के काम के अंदर आप देखेंगे कि आपके वही ग्राहक बन जाते हैं जो लोग आपके पास मिलने जुलने आते रहते हैं। क्योंकि कपड़ा हर कोई पहनता है। बस ध्यान इस बात का रखें कि आप हमेशा लोगों को सही और फिटिंग के कपड़े सील कर दें।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी का दिमाग, सब छोड़ शुरू किया यह यूनिक कारोबार, आज ₹20 लाख से ऊपर कमाई
करियर कोच कंसलटेंट
अगर आपको करियर के बारे में सही जानकारी है तो आप करियर कंसलटेंट बन सकते हैं। इसके अंदर आपका काम ये होगा कि आपको ऐसे युवाओं को सही दिशा दिखानी होगी जो कि करियर को लेकर इस समय परेशान हैं। बदले में आपको एक फीस रखनी होगी। इस काम की खास बात ये है कि आपको इसमें केवल एक कुर्सी और मेज रखनी होगी।
क्योंकि आपको केवल लोगों को सलाह देने का काम करना है। जिसके बदले लोग आपको अच्छे पैसे देंगे। लेकिन इस काम में ध्यान रखने वाली बात ये है कि आज के समय में किसी भी इंसान को करियर को लेकर गाइड करना इतना आसान नहीं है। इसलिए अगर आपको हर फील्ड के करियर की सही जानकारी है तो आप इस काम को भी आसानी से कर सकते हो।
ये भी पढ़ें: 1 हजार लगाएं इस हाई डिमांड बिजनेस में, मत पूछना कितनी हो सकती है कमाई
रिज्यूमे राइटिंग बिज़नेस
आज के समय में रिज्यूम का बेहद ही खास महत्व है। एक रिज्यूम से ही तय होता है कि आपको नौकरी मिलेगी या नहीं। इसलिए अगर आपको पता है कि रिज्यूम कैसे लिखा जाता है। उसके अंदर क्या क्या चीजें डालनी चाहिए तो आप रिज्यूमे राइटिंग (Resume Writing) का काम भी शुरू कर सकते हो। इसके लिए आपके पास बस एक लैपटॉप और प्रिंटर होना चाहिए।
इसके बाद जिसे भी रिज्यूम बनवाना होगा वो आपके पास आएगा और अपना रिज्यूमे बनवाकर ले जाएगा। हालांकि, आप चाहें तो इसके साथ ही दूसरे ऑनलाइन काम भी शुरू कर सकते हो। ताकि आपकी और ज्यादा कमाई हो। क्योंकि आज के समय में कंम्प्यूटर की दुकान पर काफी सारे काम किए जाते हैं।
इन सवालों के भी जवाब जानें
छोटे बिजनेस से कमाई कितने दिन में शुरू हो सकती है?
किसी भी बिजनेस में कमाई शुरू होना इस बात पर निर्भर करता है कि वो बिजनेस किस तरह का है। जिन बिजनेस की जानकारी हमने दी है उनमें पहले हफ्ते में ही कमाई हो सकती है।
बिजनेस में नुकसान कब होता है?
किसी भी बिजनेस में नुकसान तब होता है जब आप बिजनेस की जगह या ग्राहकों को जोड़ने में गलती कर देते हो।
स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए कितने लोग चाहिए?
बिजनेस शुरू करने के लिए आप अकेले भी काफी हो सकते हो और उसके लिए एक टीम भी जरूरी हो सकती है। ये चीज पूरी तरह से बिजनेस के ऊपर निर्भर करती है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Low Investment Small Business कौन कौन से हैं। इसे जानने के बाद आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। क्योंकि ये सभी इस तरह के बिजनेस हैं जिनके अंदर लागत बहुत ही कम आती है और कमाई पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाती है।