दुर्गेश सिंह राजपूत, नर्मदापुरम :सूर्य आज यानी बुधवार को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. शुक्र को धन- संपदा, वैभव व सुख आदि का कारक माना गया है. सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने से कई राशि वालों का अच्छा समय प्रारंभ हो सकता है.पं गोपाल प्रसाद खड्डर ने बताया कि आज 18 अक्टूबर को सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
सूर्य के तुला राशि में आने से कुछ राशि के जातकों का भाग्योदय होना तय माना जा रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा सूर्य की स्थिति का बहुत महत्व है. पं आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर बताते है कि हर महीने सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य गोचर से किन राशि वालों का भाग्योदय करेगा तय और धन लाभ का योग किन राशि के जातकों के लिए बन रहा है जानिए.
इन 5 राशि बालो के होंगे भाग्योदय
तुला राशि – सूर्य का प्रवेश तुला राशि में ही हो रहा है, इसलिए तुला राशि वालों के लिए यह समय बहुत खास रहने बाला है. सूर्य गोचर के प्रभाव से इन राशियों बाले लोगो को आर्थिक उन्नति मिल सकती है. इनके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. इस राशि बाले लोग अटके हुए प्रोजेक्ट को पूरा कर पाएंगे. इनकी आय के नवीन साधन बनेंगे.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर जीवन में खुशियां लाएगा. इस दौरान इस राशियों बाले लोगो की आय में वृद्धि होगी. इनके परिवार में शुभ व मांगलिक कार्य होंगे. इनका अपने परिवार के साथ यात्रा पर जाने का शुभ योग बन रहा है. इनको निवेश का पूरा लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य राशि परिवर्तन जीवन में कई बड़े बदलाव ला सकता है. इस दौरान इस राशि के लोगो के करियर से जुड़े कई अवसर प्राप्त होंगे. इनको नौकरी पेशा की तलाश कर रहे जातकों को अच्छी खबर मिलेगी. इनके पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. धन लाभ के खास योग बन रहे हैं.
धनु राशि – धनु राशि वालों के लिए सूर्य गोचर जीवन में आर्थिक संपन्नता लेकर आ रहा है. इस दौरान इस राशि के लोगो का पर्सनल व प्रोफेशनल मामले हल हो जायगा. नौकरी पेशा की तलाश कर रहे जातकों को खुशखबरी मिलेंगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों के लिए यह अवधि शुभ रहने वाली है.
मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए सूर्य गोचर का समय किसी वरदान से कम नहीं. इस दौरान इस राशि बाले लोगो के कार्यस्थल पर सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. यह लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे. इनके जीवन मे नौकरी-व्यापार में तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. इन लोगो के लिए इस समय भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी संभव है.
.
Tags: Astrology, Dharma Culture, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 09:39 IST