आपदा मंत्री ने कर्नाटक में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी सरकार बनने पर सभी को बधाई दी
आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कर्नाटक में सत्य और विश्वास की जीत हुई है। जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके चिकनी चुपड़ी बातों को नकार दिया है। हमारे राहुल गांधी जी ने भारत में बढती मंहगाई, बेराजगारी, धर्म के नाम पर मॉब लिचिंग और आस्था के नाम पर झूठ फैलाने जैसे मुद्दों को लेकर कन्या कुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस यात्रा ने कर्नाटक की जीत की नीव रखी।
कर्नाटक की जीत कांग्रेस पार्टी के धर्म निरपेक्ष और समानता के सिद्वातों की जीत है। कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में राजस्थान में फिर से सरकार बनायेगी। वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के मतदाता भी कांग्रेस के पंजे पर अपना विश्वास जताएंगे। इस अवसर पर आवास पर खुशियां मनाई गई तथा कार्यकर्ता का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी ।