हाइलाइट्स
घर से आर्थिक तंगी दूर करने में क्रासुला प्लांट बेहद अहम माना जाता है.
इसको जेड ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, और मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है.
क्रासुला ओवाटा एक ऐसा पौधा है जो धन को चुंबक की तरह खींचता है.
Vastu for tips crassula plants: वास्तुशास्त्र में ऐसी कई सारी चीजों का जिक्र है, जिनकी मदद से आप घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं. इनमें पेड़-पौधों को टॉप पर रखा गया है. चाहें वह मनीप्लांट हो, केला हो या फिर कोई और. इनको लगाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन जब बात आर्थिक तंगी दूर करने की आती है तो लोग मनी प्लांट का नाम लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी क्रासुला प्लांट के बारे में सुना है. जी हां, यह पौधे को जेड ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, और मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. क्रासुला ओवाटा एक ऐसा पौधा है जो धन को चुंबक की तरह खींचता है. माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से पैसा खुद व खुद खिंचा चला आता है, जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है. ऐसे में यदि आप भी धन संकट से जूझ रहे हैं तो इस पौधे को लगाना बेहद फलदायी हो सकता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं इस पौधे के बारे में कुछ खास बातें.
घर के मुख्य द्वार पर रखें
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, क्रासुला प्लांट घर में लगाना शुभ होता है. मान्यता है कि यह पौधा धन को आकर्षित करता है. ऐसे में इसको घर के मुख्य द्वार पर लगाना ज्यादा बेहतर होगा. यह चमत्कारी पौधा लगाने से घर से धन संकट को दूर हो सकता है.
व्यापार में होगी बढ़ोतरी
क्रासुला प्लांट धन संपत्ति समस्याओं को दूर करने के साथ ही व्यापार बढ़ोतरी में भी मदद करता है. यही वजह है कि इस पौधे को लोग कबेराशि प्लांट के नाम से भी जानते हैं. ऐसे में यदि आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है तो इस पौधे को आप लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वैवाहिक जीवन में घुल जाएंगी खुशियां, करवा चौथ के दिन जरूर लगाएं ये खास पौधा, पति-पत्नी में बढ़ जाएगा प्रेम
तरक्की की राह खुलेगी
जीवन को सफल बनाने के लिए लोग कई तरह के वास्तु उपाय करते हैं. लेकिन क्रासुला प्लांट इसके लिए अधिक कारगर हो सकता है. इसको घर में लगाने से नौकरी आदि की राह आसान होगी. ऐसे में इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: वाद-विवाद से मुक्ति के लिए जलाएं गेहूं के आटे के दिए, किस समस्या के लिए कौन से आटे का दीपक है सही?
निगेटिविटी हो जाएगी दूर
घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में क्रासुला प्लांट अहम भूमिका निभाता है. यदि आपके घर में निगेटिविटी हावी है तो आर्थिक संकट बढ़ सकता है. ऐसे में जरूरी है क्रासुला प्लांट को अपने घर में रखें. ऐसा करने से तमाम तरह की बाधाएं भी दूर हो जाएंगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 02:45 IST