Rahu-Ketu Grah ka Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र में पापी ग्रहों के नाम से जाने जानें वाले राहु-केतु 30 अक्टूबर 2023, दिन सोमवार को दोपहर 01:33 बजे राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इस समय राहु मेष राशि में हैं. इस राशि से वे मीन राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, केतु अभी तुला राशि में हैं. 30 अक्टूबर को वे कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इन ग्रहों के गोचर से प्रत्येक राशि के जातकों पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. इन अशुभ ग्रहों का शुभ प्रभाव चार भाग्यशाली राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. वे कौन सी चार राशियां हैं, जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
मेष राशि
राहु केतु के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि के जातकों को अपने कार्य क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. वेतन वृद्धि के साथ प्रमोशन मिल सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि मेष है, उनके लिए यात्रा के शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. ये समय नौकरी और व्यापार के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें – घर में 5 जीवों का प्रवेश माना जाता है शुभ, देते हैं आर्थिक मजबूती के संकेत, साथ लाते हैं सौभाग्य
मिथुन राशि
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों की राशि मिथुन है उन लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है. यह समय अपने जीवनसाथी के साथ अच्छी तरह से व्यतीत करने का सुनहरा अवसर है. जो लोग टीचिंग से जुड़े हैं, उनके लिए ये समय शुभ रहेगा. यदि किसी तरह के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये भी आपके लिए अच्छा माना जा रहा है. स्वास्थ्य में पहले से बेहतर महसूस करेंगे.
वृश्चिक राशि
राहु केतु ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. ऐसे जातक वाहन खरीद सकते हैं. आपके दांपत्यजीवन में मधुरता बनी रहेगी. इसके अलावा, व्यापार में मुनाफे के योग भी बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें – पितृ पक्ष में नाराज़ पितरों को कैसे करें शांत, इस जल से दूर होगी समस्या, पितृदोष भी होगा समाप्त
धनु राशि
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जिन जातकों की राशि धनु है, उनके लिए राहु केतु ग्रहों का गोचर नौकरी में तरक्की लेकर आ रहा है. इस दौरान नए काम की शुरुआत आपके लिए शुभ रहेगी. इस दौरान आपको कई साधनों से धन प्राप्त होगा, जिसकी वजह से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं, उनकी मेहनत सफल होगी और व्यापारियों को फायदा हो सकता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 03:40 IST