सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक देवी मां के 9 स्वरूपों की अलग-अलग पूजा आराधना की जाती है. नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा आराधना भक्त बड़े ही धूमधाम से कर रहे हैं. शारदीय नवरात्र में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जातक अनेक प्रकार के उपाय करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता जगत जननी जगदंबा को अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय करने से माता रानी जल्द प्रसन्न होती है और सभी बिगड़े कार्य पूरे होते हैं.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जातक कई तरह के उपाय करते हैं. यदि नवरात्रि में अर्थात अगले 6 दिनों में प्रत्येक व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार उपाय करें तो उस पर आने वाले सभी संकट टल जाएंगे और जीवन में तरक्की प्राप्त होगी. इस दौरान जातकों को न सिर्फ रोग-दोष से मुक्ति मिलेगी बल्कि धन प्राप्ति के योग भी बन सकते है. इस रिपोर्ट में जानिए इन आसान उपायों के बारे में….
मेष राशि : मेष राशि के जातकों को नवरात्रि में देवी को लाल फूल, लाल वस्त्र अर्पण करना चाहिए.
वृष राशि : वृष राशि के जातकों को नवरात्रि के दिनों में स्फटिक की माला से सर्व बाधा देवी मंत्र का जाप करना चाहिए
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को देवी को पेठे का भोग लगाना चाहिए, कन्याओं को हरा कपड़ा और पढ़ने-लिखने की सामग्री अवश्य भेंट करनी चाहिए.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को सफेद चंदन अथवा मोती की माला से देवी मंत्र का जाप करना चाहिए.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को देवी को गुड़, लाल मिष्ठान का भोग लगान चाहिए .लाल वस्त्र, लाल पुष्प, लाल चंदन, शहद, केसर, घी, कुमकुम, दक्षिणा सहित दान करना चाहिए.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों को खीर का भोग लगाकर देवी को हरे वस्त्र अर्पण करना चाहिए.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों को देवी को बर्फी का भोग लगाना चाहिए . साथ ही कन्याओं को सफेद रूमाल भेंट करना चाहिए .
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों को देवी को गुड़ और चने का भोग लगाना चाहिए.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों को हल्दी की माला से देवी मंत्रों का जाप करना चाहिए. पीली मिठाई और केले का भोग लगाना चाहिए.
मकर राशि : मकर राशि के जातकों को नवरात्रि के 9 दिनों में मां भगवती को हलवा और चना का भोग लगाना चाहिए. अष्टमी के दिन गरीबों की सहायता अवश्य करनी चाहिए.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों को देवी को नवरात्रि के नौ दिनों में नारियल का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही साथ रूद्राक्ष की माला से देवी मंत्रों का जाप करें.
मीन राशि : मीन राशि के जातकों को मां को केसर युक्त पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए साथ ही कन्याओं को शिक्षा संबंधी वस्तुएं नौ दिनों तक भेंट कर अवश्य आशीर्वाद लेना चाहिए
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 17:03 IST