हाइलाइट्स
घर में उल्लू की मूर्ति रखना अशुभ नहीं, बल्कि शुभ माना गया है.
उल्लू की मूर्ति लगाने से पहले उसे शुक्रवार के दिन गंगाजल से शुद्ध करें.
Ullu Rakhna Shubh ya Ashubh: लोग अपने घर का निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार करवाते हैं. घर खरीदते समय भी वास्तु के नियमों का जरूर पालन करते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों को घर में रखना शुभ होता है तो कुछ चीजों को रखना बेहद अशुभ साबित हो सकता है. कई बार लोगों को सही जानकारी नहीं होती है, जिससे वे अनजाने में उन चीजों को घर में रखते हैं, जिन्हें नहीं रखना चाहिए. कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जिन्हें रखना बेहद शुभ होता है, लेकिन लोग उसे अशुभ मान कर घर में नहीं रखना पसंद करते हैं. ऐसी ही एक चीज है उल्लू (Owl) की मूर्ति या तस्वीर. जी हां, बहुत से लोग हैं, जिन्हें लगता है कि उल्लू रखना अशुभ फल दे सकता है. लेकिन, आप गलत हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं है. उल्लू की मूर्ति ( Ullu statue) आप अपने घर और ऑफिस दोनों ही जगह रख सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में उल्लू की मूर्ति या स्टैच्यू रखना भाग्य लाता है. धन-धान्य में कमी नहीं होने देता है. चलिए जानते हैं, वास्तु के अनुसार उल्लू की मूर्ति रखने के नियम और इससे होने वाले लाभ (vastu tips to keep Owl in home).
घर में उल्लू रखना शुभ या अशुभ?
ज्योतिष एवं वास्तुविद (आगरा) प्रमोद कुमार अग्रवाल कहते हैं कि उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है. ये माता लक्ष्मी का प्रिय वाहन है. ज्योतिष शास्त्र में उल्लू को महालक्ष्मी का वाहन माने जाने के कारण शुभ माना गया है. उल्लू से संबंधित कई तरह के अंधविश्वास व्याप्त हैं. कोई इसे अशुभ तो कोई शुभ मानता है. लेकिन वास्तु के अनुसार, उल्लू शुभ है. हां, इसे सही नियमों और दिशानुसार रखा जाए तो लाभ अवश्य मिलता है.
घर में उल्लू की मूर्ति रखने के नियम
1. मां लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न- ज्योतिष एवं वास्तुविद (आगरा) प्रमोद कुमार अग्रवाल, घर में उल्लू की मूर्ति रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.
2. वायव्य कोण में रखें- वास्तु शास्त्र के अनुसार, उल्लू की मूर्ति को घर, ऑफिस या कार्यक्षेत्र में वायव्य कोण में रख सकते हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा वायव्य कोण होता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये दिशा लंबी उम्र, सेहत, शक्ति देती है.
3. मुख्य द्वारा की तरफ रखें- घर में उल्लू की मूर्ति घर के सामने वाले दरवाजे की ओर रखी जा सकती है, जिससे कि घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश ना कर सके. इससे बुरी नजर से भी आपका घर और रहने वाले सभी सदस्य बचे रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: Navratri Upay: नवरात्रि पर करें इस 1 चमत्कारी चीज से 5 सरल उपाय, मनोकामनाएं होंगी पूरी, सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी
4. पीतल की हो मूर्ति- यदि आप घर में उल्लू रखना चाहते हैं तो तस्वीर की बजाय मूर्ति रखें. उल्लू की तस्वीर से कहीं अधिक लाभ देती है मूर्ति. उल्लू की मूर्ति पीतल की होना अच्छा माना गया है.
5. शुक्रवार के दिन रखें- उल्लू की मूर्ति लगाने से पहले उसे शुक्रवार के दिन गंगाजल से शुद्ध करने के बाद लक्ष्मी जी के चित्र के समक्ष रखना चाहिए. उसके बाद लक्ष्मी जी की पूजा कर कच्चा नारियल, खीर या लाई के प्रसाद से भोग लगाना चाहिए.
6. दिवाली पर उल्लू लाना शुभ- दीपावली के त्योहार में हर कोई अपने घर की साज-सजावट करता है. तरह-तरह के डेकोरेटिव चीजें खरीद कर अपने घर को सजाता है. कुछ लोग वास्तु के अनुसार घर में चीजें लाते हैं. ऐसे में आप घर में दिवाली के दिन उल्लू की पीतल की मूर्ति खरीद कर घर ला सकते हैं. ये बेहद शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें: परिवार के सदस्यों के बीच बढ़ रही है खिटपिट, तू तू मैं मैं, ज्योतिष के बताए इन उपायों को आजमाएं, गृह कलह होगी दूर
7. जोड़े में रखें- उल्लू की मूर्ति अकेले नहीं, बल्कि जोड़े में या परिवार के रूप में ही खरीद कर लाएं. जैसे दो बच्चे, माता-पिता या फिर जोड़े में हों. इस तरह लगाई गई उल्लू की मूर्ति या तस्वीर बुरी नजर से रक्षा करती है. घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती है. परिवार के सदस्यों में मेलजोल बढ़ता है. धन की कमी नहीं होती है. तरक्की की राह पर आप निरंतर बढ़ते हैं. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है. घर में खुशियों का संचार होता है और पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहता है. नकारात्मकता दूर होती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 02:41 IST