Google search engine
HomeAstroखरीदकर लाएं हैं ड्रेसिंग टेबल? इस दिशा में भूलकर भी ना रखें,...

खरीदकर लाएं हैं ड्रेसिंग टेबल? इस दिशा में भूलकर भी ना रखें, पति-पत्नी में बढ़ेगा तनाव, घर में छा जाएगी कंगाली

हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र में ड्रेसिंग टेबल की दिशा का विशेष स्थान बताया गया है.
गलत दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से पति-पत्नी में तकरार बढ़ती है.

Vastu Tips For Bedroom: त्योहार आते ही घर की सजावट के लिए लोग क्या-क्या नहीं खरीदते. कोई लाइट लगी झालर खरीदता है तो कोई फर्नीचर. इन चीजों को लोग बिना कुछ सोचे-समझे कहीं भी रख देते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन में अपना प्रभाव डालती है. ऐसे में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा और नियम बताए गए हैं, जिसमें फर्नीचर भी एक हैं. वास्तु शास्त्र में घर की ड्रेसिंग टेबल की दिशा का भी विशेष स्थान बताया गया है. क्योंकि घर में रखी ड्रेसिंग टेबल आपकी किस्मत बदल सकती है. साथ ही अनदेखी या गलत दिशा में रखने से आपके घर का वास्तु बिगड़ सकता है, जिससे पति-पत्नी में तकरार बढ़ सकती है. साथ ही घर में धन संकट भी पैदा हो सकता है. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र से जानते हैं घर में ड्रेसिंग टेबल रखने की सही दिशा क्या है और किस दिशा में इसे रखने से बचना चाहिए-

बेड में लगे शीशे तो तुरंत हटाएं

बैडरूम में पड़े बेड में शीशा लगा होना अशुभता का कारम बन सकता है. ऐसे में यदि आपके बेड के किसी भी हिस्से में शीशा लगा है तो उसे तत्काल हटा देना चाहिए. दरअसल, वास्तु शास्त्र में ऐसा शीशा आयु को कम करने वाला बताया गया है. इसके अलावा, कोशिश करें कि बेड के सामने भी आईना न हो. क्योंकि बेड के सामने आईना होने से पति-पत्नी पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे पति-पत्नी में हमेशा तनाव रह सकता है.

दरवाजे के सामने ड्रेसिंग टेबल रखने से बचें

घर में रखा शीशा या फिर ड्रेसिंग टेबल आपकी किस्मत को बदल सकता है. यदि ये सही दिशा में होंगी तो लाभ होगा और गलत दिशा आपको कंगाल बना सकती है. ऐसे में कोशिश करें कि बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की या दरवाजे के सामने न रखें, क्योंकि बाहर से आने वाला प्रकाश परावर्तित होकर नेगेटिविटी अपनी कमरे में फैलाता है.

दरवाजे के अंदर की ओर शीशा लगवाने से बचें

बेडरूम में दरवाजे के अंदर की ओर शीशा नहीं लगाना चाहिए, ऐसा सिर्फ एक ही स्थिति में कर सकते हैं यदि दरवाजा ईशान दिशा की ओर हो. पलंग पर सोते हुए व्यक्ति का प्रतिबिंबित शीशे में नहीं आना चाहिए. अगर किसी कारण से आईने में सोते समय प्रतिबिंब पड़ रहा है तो आईने पर हल्का पर्दा लगा दें.

ये भी पढ़ें:  नवरात्रि में जरूर लगाएं तुलसी जैसे 5 चमत्कारी पौधे, मां दुर्गे की होने लगेगी कृपा, धन-दौलत से भर जाएगी तिजोरी

कहां और कैसा लगाएं ड्रेसिंग टेबल

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, घर में शीशा या फिर ड्रेसिंग टेबल में होने पर ही लाभ होता है. बता दें कि, शीशे से एक प्रकार की ऊर्जा हमेशा निकलती है. यह ऊर्जा कितनी अच्छी है या खराब, यह इस बात पर निर्भर करती है कि वो किस स्थान पर लगा हुआ है. ड्रेसिंग टेबल कमरे में हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर लगाना ही शुभ होता है. कोशिश करना चाहिए कि इसका शीशा अधिक बड़ा न हो. गोल आकृति को छोड़कर किसी भी आकृति का शीशा बेडरूम में लगाया जा सकता है. किसी भी प्रकार का नुकीला और टूटा आईना हो तो उसे बेडरूम से तुरंत हटा दें.

ये भी पढ़ें:  Dhanteras 2023: इस साल कब है धनतेरस? क्यों होती है लक्ष्मी-कुबेर और धन्वंतरि की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments