खाजुवाला बाजार में सट्टे की दुकाने चल रही बेखौफ- Khajuwala News
Khajuwala News – काफी समय से खाजूवाला बाजार के अंदर दिन प्रतिदिन सट्टे की अवैध दुकानें खुल रही है बाजार में सट्टे का काम इन दिनों बहुत जोरो-शोरों से चल रहा है लोग सारा सारा दिन कर रहे हैं अवैध सट्टे का काम मगर शासन-प्रशासन अपनी ही धुन में मस्त है इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जैसे ही अगर कोई खबर प्रकाशित होती है तो यह सटोरिए सरेआम कहते हैं कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ने वाला नहीं है आखिर इन सटोरिओं की इतनी हिम्मत कैसे बढ़ रही है आखिर इन सटोरिओं के पीछे किस का हाथ है जिसकी वजह से यह सरेआम सट्टे का धंधा कर रहे हैं अगर बात की जाए इन दिनों तो सरेआम सट्टे की दुकानें सब्जी मंडी के आसपास खुलेआम चल रही है बाजार के अंदर हर चौराहे तिराहे नुक्कड़ गली जहां भी देखा जाए वहीं अवैध सट्टे की दुकानें चल रही है आखिर प्रशासन क्यों नहीं इन पर कस रहा है लगाम
Post By – Vinod Charan