Google search engine
HomeBikanerखाद्य सुरक्षा योजना में 2.98 लाख परिवाराें काे अगले महीने से दिए...

खाद्य सुरक्षा योजना में 2.98 लाख परिवाराें काे अगले महीने से दिए जाएंगे फूड पैकेट

खाद्य सुरक्षा योजना में 2.98 लाख परिवाराें काे अगले महीने से दिए जाएंगे फूड पैकेट

Bikaner News

खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित दाे लाख 98 हजार परिवारों काे अन्नपूर्णा फूड पैकेट अगले महीने से मिलेंगे। फूड पैकेट लेने के लिए पात्र परिवार काे जनआधार कार्ड के जरिए 24 अप्रैल से 30 जून तक लगने वाले महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा। मुख्यमंत्री की इस घाेषणा से प्रदेश में एक कराेड़ छह लाख परिवार लाभान्वित हाेंगे, जबकि बीकानेर में 13 लाख से अधिक लाेगाें काे फायदा पहुंचेगा। वहीं, उज्जवला याेजना के कनेक्शन धारकाें काे पांच साै रुपए में सिलेंडर लेने के लिए एलपीजी आईडी और जनआधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा।

हां सिलेंडर लेते समय कनेक्शन धारक काे 1140 रुपए एजेंसी काे देने हाेंगे। बाद में केंद्र व राज्य की सब्सिडी के बाद शेष 640 रुपए उसके खाते में जमा हाेंगे। याेजना से बीकानेर जिले के दाे लाख 49 हजार 206 उज्जवला कनेक्शन धारकाें काे फायदा मिलेगा। अभी खाद्य सुरक्षा याेजना में चयनित परिवार के प्रति व्यक्ति काे हर महीने पांच किलाे गेहूं मिलता है, जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याणा याेजना में मिलने वाला पांच किलाे प्रति व्यक्ति गेहूं जनवरी 23 से बंद हाे चुका है। उधर डीएसआे ग्रामीण भागूराम महला ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक लीटर सरसाें का तेल, एक किलाे नमक, एक किलाे चना दाल, एक किलाे चीनी, 100-100 ग्राम धनिया-मिर्च व 50 ग्राम हल्दी दी जाएगी। ये पैकेट उन लाेगाें काे मिलेंगे, जाे खाद्य सुरक्षा याेजना में चयनित है।

महंगाई राहत कैंप में ये याेजनाएं शामिलराज्य सरकार के आदेश पर जिलाें में 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रशासन शहराें और प्रशासन गांवाें के संग अभियान चलाया जाएगा। तभी महंगाई राहत कैंप जिले में नगरपालिका, ग्राम पंचायत, वार्ड वाइज लगाए जाएंगे। बीकानेर में 70 जगहाें पर यह कैंप स्थायी ताैर पर चलेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लाेगाें काे लाभान्वित किया जा सके।

कैंप में 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली याेजना के तहत घरेलू उपभाेक्ताओं काे 100 यूनिट व किसानाें काे दाे हजार यूनिट, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा गांधी शहरी राेजगार गारंटी याेजना में 125 दिवस कार्य, पालनहार याेजना की बढ़ी हुई राशि लेने के लिए, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य याेजना में 25 लाख रुपए तक बीमा रजिस्ट्रेशन व अन्य काम हाेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments