सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या.वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. 23 सितंबर को मंगल ग्रह चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. ज्योतिष ज्योतिष गणना में मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. इतना ही नहीं मंगल को ऊर्जा भूमि शक्ति साहस पराक्रम और शौर्य का कारक ग्रह भी माना जाता है. जब कोई ग्रह किसी राशि में गोचर अथवा वक्री करता है या फिर नक्षत्र परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 23 सितंबर को मंगल ग्रह अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. 23 सितंबर को मंगल ग्रह चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक पड़ेगा. जिसमें कुछ राशि ऐसी हैं जिनको काफी फल मिलेगा तो कुछ राशि के जातक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को आत्म संयम रखना पड़ेगा, क्रोध अथवा आवेश से बचना पड़ेगा, परिवार का भरपूर साथ मिलेगा, व्यापार में कम वृद्धि होगी खर्च अधिक होगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक को आत्मविश्वास में कमी रहेगी. मन परेशान होगा, परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा, कारोबार में कई तरह की कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के मन में उतार-चढ़ाव रहेगा पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है कारोबार के लिए पिता से धन मिल सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय प्रतिकूल रहेगा. कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. कारोबार में रुकावट हो सकता है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को कला और संगीत के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा. शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश जाने की योग बनेंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को कारोबार में वृद्धि होगी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे व्यापार में वृद्धि होगी.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा खर्चों में वृद्धि होगी आय में कमी आएगी कारोबार में परिवर्तन होगा.
वृश्चिक राशि : आत्मा पर संयम रहने की जरूरत है बातचीत और बोलचाल में संतुलित रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, कारोबार में भाग दौड़ हो सकता है.
धनु राशि: धनु राशि के जातक का मन प्रसन्न होगा परिवार में सुख में जीवन व्यतीत होगा, घर परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे.
मकर राशि: मकर राशि के जातक किसी धार्मिक स्थल पर परिवार के साथ जा सकते हैं कारोबार में सुधार होगा धन के अवसर मिलेंगे.
कुंभ राशि: जातकों को आत्मविश्वास में कमी रहेगी माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है जीवनसाथी का साथ मिलेगा संतान की तरफ से सुखद समाचार मिलेंगे.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आत्मविश्वास में कमी रहेगी. मां आसान रहेगा, खर्चों में वृद्धि होगी नौकरी में रुकावट उत्पन्न होगा.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.
Tags: Astrology, Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 15:04 IST