हाइलाइट्स
लौंग और कपूर का उपाय करने से आप जीवन की ढेरों परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
इससे आपकी बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा, साख ही जीवन में तरक्की का मार्ग खुलेगा.
Vastu Tips: घर में इस्तेमाल होने वाले मसालों में लौंग को बेहद खास माना जाता है. इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने में ही नहीं, ज्योतिष उपायों में भी किया जाता है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, लौंग के इस्तेमाल से आप जीवन की ढेरों परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपूर भी ज्योतिष उपायों में बेहद कारगर माना जाता है. ऐसे में यदि आप लौंग और कपूर दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो आपकी बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा. जीवन में तरक्की का मार्ग खुलेगा. साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच हो रहे लड़ाई-झगड़े शांत होंगे. अब सवाल है कि इस उपाय को करने का तरीका क्या है? इससे क्या होंगे फायदे? इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
लौंग-कपूर से जुड़े 5 चमत्कारी उपाय
घर में होगी सुख-समृद्धि: घर में सुख-समृद्धि के लिए शनिवार या रविवार की शाम 5 लौंग, 3 कपूर और 3 बड़ी इलायची को लेकर एकसाथ जला लें. जब इनमें अग्नि उठने लगे, तो इसे घर के सभी कमरों में घुमाएं. पूरी तरह जलने के बाद इसकी राख को मुख्य द्वार पर फैला दें. यदि आप चाहे तो आप इस राख को जल में मिलाकर मुख्य द्वार पर छींटे भी मार सकते हैं. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
आर्थिक तंगी दूर होगी: यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो रात को सोने से पहले चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर को एक साथ जला लें. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती है. इस उपाय को करने के लिए 5 कौडियां और 5 लौंग लेकर किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवाने के बाद घर के धन स्थान में रख दें. इससे मां लक्ष्मी खुश होंगी, जिससे घर में धन की बरकत बनी रहेगी.
दुश्मन पस्त होंगे: लौंग और कपूर का उपाय करने से दुश्मन आपसे मुकाबला करने में सक्षम नहीं हो पाएगा. ऐसे में यदि आप भी अपने दुश्मनों से परेशान हैं या फिर कोई आपको बेवजह परेशान करता है तो ऐसे में मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करें. इसके साथ ही 5 लौंग और कपूर को साथ में जलाकर हनुमान जी का पूजन करें. इसके बाद, इसकी राख को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाएं. ऐसा करने से जल्द ही दुश्मनों से छुटकारा प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें: घर के लिए लाए हैं मंदिर, इस दिशा में भूलकर भी न करें स्थापित, जीवन होगा कष्टकारी, पाई-पाई को हो जाएंगे मोहताज
गृह क्लेश शांत होगा: घर-परिवार में होने वाले गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए लौंग-कपूर का उपाय कारगर माना जाता है. इसके लिए आपको अपने घर में प्रतिदिन कपूर के साथ लौंग को जलाना होगा. इसके बाद इसके धुंए को पूरे घर में दिखाएं. इस उपाय को करने से से पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ता है.
करियर में होगी तरक्की: जीवन में सफल होने के लिए लौंग, कपूर के साथ पान का उपाय अधिक असरदार माना जाता है. ऐसे में यदि कोशिशों के बाद भी करियर में वो मुकाम हासिल नहीं हो रहा है, जिसके आप हकदार हैं तो फिर एक पान के पत्ते में लौंग, सुपारी और इलायची को रखकर इसे गणेश जी को अर्पित करें और प्रार्थना करें. ऐसा करने से आप अपने कार्य में सफल होंगे.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 02:41 IST