Google search engine
HomeAstroघर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं? 99 प्रतिशत लोग करते हैं...

घर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं? 99 प्रतिशत लोग करते हैं गलतियां, 6 बातों का रखें ध्यान वरना क्रोधित होंगे भगवान शिव

हाइलाइट्स

घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना अधिक शुभकारी होता है.
घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करानी चाहिए, उसको वैसे ही रखकर पूजा करें.

देवताओं में अगर सबसे दयालू किसी को माना गया है तो वो हैं भगवान शिव. लेकिन किसी से गलती हो जाए तो फिर उनसे बड़ा कोई क्रोधी भी नहीं होता है. भगवान शिव इतने भोले हैं कि जो भी भक्त उन्हें सच्चे मन से पुकारता है तो उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं. यही कारण है कि ज्यादातर लोग भगवान शिव की पूजा करने के लिए शिवलिंग को घर में स्थापित करना चाहते हैं. ऐसे में यदि आपने अपने घर में शिवलिंग स्थापित किया हुआ है या करने के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. लेकिन अब सवाल है कि क्या घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहिए या नहीं? यदि हां, तो किन गलतियों को करने से बचना चाहिए? किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? किस दिशा में शिवलिंग रखना अधिक शुभ? इन सवालों के बारे में बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री…

दिशा का रखें विशेष ध्यान

वैसे तो घर में कोई भी शिवलिंग रख सकता है, लेकिन इससे जुड़े नियमों की जानकारी होना जरूरी है. घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना चाहिए. यह अधिक शुभकारी होता है. हालांकि, शिवलिंग स्थापित करते ध्यान रखें कि शिवलिंग उत्तर या पूर्व दिशा में ही हो. इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल विधि पूर्वक पूजन बेहद जरूरी है. हालांकि, पूजा के समय शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए.

स्थान का होता है बड़ा महत्व

घर में शिवलिंग स्थापित करने से पहले स्थान का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ध्यान रहे कि घर के कोने में शिवलिंग न रखें. ऐसी जगह का चुनाव करने से भगवान शिव की ठीक से पूजा नहीं हो पाती है. इससे भगवन शिव क्रोधित हो जाते हैं और जीवन में गलत प्रभाव पड़ सकता है.

शिवलिंग का स्थान बदलने से बचें

घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए. उसको वैसे ही रखकर विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. उनका नित्य अभिषेक करना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि शिवलिंग का स्थान न बदलें, अगर विशेष कारणों से ऐसा करना पड़ रहा है, तो शिवलिंग को हटाने से पहले उसे गंगाजल और ठंढे दूध से स्नान कराएं फिर जगह को बदलें.

ये भी पढ़ें:  पूजा के समय किस दिशा में हो मुख? गलत दिशा का होता है अशुभ प्रभाव, ज्योतिषाचार्य से जानें मंदिर से जुड़ी खास बातें

बिना किसी पात्र के दूध चढ़ाने से बचें

कुछ लोग भगवान शिव को बिना किसी पात्र के सीधे दुकान से पैकेट वाला दूध लेकर चढ़ा देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. दूध चढ़ाते वक़्त एक बात का और ध्यान रखें कि दूध पूरी तरह ठंडा हो. बेशक मौसम कोई भी हो. इसके अलावा, शिव का अभिषेक केवल गाय के दूध से ही करना चाहिए.

शिवलिंग अकेले रखने से बचें

जब आप अपने घर पर शिवलिंग स्थापित कर रहे हों, तो ध्यान रखें कि शिवलिंग को कभी भी अकेले न रखें. इसके साथ मां पार्वती और गणेश की मूर्तियां भी रखें. इसके अलावा, शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए, शिवलिंग पर हमेशा बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए. बेलपत्र बहुत ही शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:  Grahan 2023: कब है साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण? सूतक काल का समझें महत्व, नोट करें तारीख और खास बातें

शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद ना खाएं

पूजा के समय शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खुद खाने से बचना चाहिए. हालांकि, इसको आप दूसरों को बांट सकते हैं. माना जाता है कि, यदि खुद के द्वारा शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खाने से जीवन कष्टकारी हो जाता है और भक्त भाग्य हीन हो जाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments