05

दोमुंहा सांपदोमुंहा सांप बेहद दुर्लभ जीव माना गया है. दोमुंहा सांप देवी लक्ष्मी का वाहक माना जाता है. यदि आपके घर में दोमुंहा सांप प्रवेश करता है तो ये न सिर्फ धन आगमन बढ़ता है, बल्कि तरक्की, सफलता, ऐश्वर्य और सुख समृद्धि भी लाता है. ये सांप किसी को नुकसान नहीं पहुंचता, आमतौर पर इसके दर्शन करना बेहद दुर्लभ हो गया है. (Image – Canva)