अभिनव कुमार/दरभंगा : इस वर्ष एक ग्रहण लग रहा है जो चंद्र ग्रहण है. वह अश्वनी शुक्ल पूर्णिमा तिथि को 28 अक्टूबर 2023 को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण किस राशि वालों के लिए शुभ और किस राशि वालों के लिए शुभ कारक है, इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के PG ज्योतिष विभाग के विभाग का अध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि यह चंद्र ग्रहण प्रत्येक राशि वालों के लिए अलग-अलग फलाफल है.
यह भी पढ़ें : महाष्टमी पर मां के इस अंग पर ध्यान केंद्रित कर करें साधना, मिलेगा मनवांछित वर, ज्योतिषी से जानें मुहूर्त
जानिए किस राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
डॉ. कुणाल कुमार झा ने कहा कि मेष राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण घातक कारक है. वृष राशि वालों के लिए हानिकारक है. मिथुन राशि वालों के लिए लाभ कारक है. कर्क राशि वालों के लिए सुख कारक है. सिंह राशि वालों के लिए अपजस कारक है. कन्या राशि वालों के लिए कष्ट कारक है. तुला राशि वालों के लिए स्त्री पीड़ा कल कारक है. वृश्चिक राशि वालों के लिए सुख कारक है.
धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि पर यह है प्रभाव
धनु राशि वालों के लिए चिंता कारक है. मकर राशि वालों के लिए व्यथा कारक है. कुंभ राशि वालों के लिए धन प्राप्ति कारक है. मीन राशि वालों के लिए क्षति कारक है. ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए सोना नहीं चाहिए पेड़ पौधों में छेदन नहीं करना चाहिए मल मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए ग्रहण के समय स्नान दान जाप हम अनंत फल कारक माना गया है. अशुभ फल, ग्रहण दोष शांति के लिए जिन राशि वालों के लिए घातक कारक है या शुभ कारक है उन्हें स्वर्ण गोदान और जाप करना चाहिए.
(नोट:- यह खबर मान्यताओं के आधार पर है. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 14:21 IST