छत्तरगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी जयकुमार भादू से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर के एक ट्रक से एक क्विंटल 25 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। साथ ही ट्रक में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि पंजाब के रहने वाले है।
भादू ने बताया प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग फलौदी- बाप की तरफ से इस अवैध नशे को लेकर आये थे और आगे पंजाब ले जा रहे थे। भादू ने बताया कि डोडा पोस्त जब्त कर लिया गया है और आरोपियों से विस्तृत रूप से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पंजाब नबर ट्रक को भी जब्त कर लिया।