Google search engine
HomeBusinessट्रक-बोलेरो की भिड़ंत में 2 बिजनेसमैन दोस्तों की मौत

ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत में 2 बिजनेसमैन दोस्तों की मौत

ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत में 2 बिजनेसमैन दोस्तों की मौत:गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचका, शवों को निकालने में लगे 2 घंटे

सरदारशहर (चूरू) – दिल्ली से सरदारशहर आ रहे 2 बिजनेसमैन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का आगे का हिस्सा बोलेरो को चीरते हुए ड्राइवर की सीट तक पहुंच गया। बोलेरो में फंसे शव निकालने में करीब 2 घंटे लग गए। हादसा चूरू जिले के नैणासर गांव के पास हुआ।

सरदारशहर थाना के एसआई गिरधारीलाल ने बताया कि चूरू के धीरासर गांव के रामचंद्र बगड़िया (35) पुत्र जैसाराम और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंकित गुर्जर (37) नोएडा से आ रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे सरदारशहर-तारानगर रोड पर नैणासर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को टक्कर मार दी।

हादसे में बोलेरो सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सरदारशहर और भालेरी थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। अंदर फंसे दोनों शवों को निकालकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

भालेरी थाना के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि इन दोनों के परिवार के सदस्यों को हादसे की सूचना दे दी गई है। अभी रामचंद्र के परिवार के सदस्य सरदारशहर हॉस्पिटल में पहुंच चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अंकित के परिवार के सदस्यों को आने में समय लगेगा।

दोनों का नोएडा में था कपड़ों का काम

रामचंद्र बगड़िया की नोएडा में कपड़ों की फैक्ट्री है। यह फैक्ट्री अंकित के प्लॉट पर है। रामचंद्र सरदारशहर में जमीनों का काम भी करता था। अंकित का भी टी-शर्ट का काम था। अंकित कई बार रामचंद्र के साथ सरदारशहर आता रहता था।

रामचंद्र के दादा के चचेरे भाई की भी 8 दिन पहले मौत हो गई थी। 12 दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अंकित के साथ रात को 11.30 बजे नोएडा से गांव के लिए रवाना हुआ था।

रामचंद्र के 2 दोस्तों ने रात को गाड़ी से जाने से किया मना

सरदारशहर निवासी हेमराज और केशुराम भी नोएडा में कपड़े का काम करते हैं। एक ही जिले के होने से उनकी रामचंद्र से दोस्ती थी। इन सभी लोगों की दिन में बात हुई थी और सरदारशहर आने की प्लानिंग बनी थी। जब खुद की गाड़ी से जाने की बात आई तो हेमराज और केशुराम ने रात को गाड़ी से जाने से मना कर दिया। इसके बाद हेमराज रात को 8 बजे बस में बैठकर सरदारशहर आ गया। केशुराम नोएडा ही रुक गया। रात करीब 11.30 बजे अंकित की गाड़ी लेकर रामचंद्र और अंकित नोएडा से रवाना हुए थे।

6 साल पहले छोटे भाई की भी एक्सीडेंट में हुई थी मौत

रामचंद्र के एक बेटा विकास (10) और तीन बेटियां अंकिता (16), निशा (13), अश्वनी (8) है। रामचंद्र के एक छोटा भाई राजेंद्र था, जिसकी भी करीब 6 साल पहले दिल्ली में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अब बड़े भाई की भी हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments