Freelance Content Writer Work From Home Job: आज के समय में हमारे देश में अनेकों तरह की नौकरियां समय समय पर निकलती रहती हैं। ऐसे में अगर आपको अच्छा लिखना आता है और आप नौकरी की तलाश में हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्ट में हम आपको Freelance Content Writer के बारे में जानकारी देंगे।
जिसकी मदद से आप अपने घर पर बैठकर ही काफी सारा कंटेंट लिख सकते हो। साथ ही उसके बदले में आप रोजाना के हजारों रुपए तक आसानी से कमा सकते हो।
Freelance Content Writer Work From Home Job
इस पोस्ट में हम आपको जिस नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह घर बैठे फ्रीलांस कंटेंट राइटर की नौकरी है। जिसके अंदर आपको घर से रहकर ही काम करना होगा।
हालांकि, कंपनी की तरफ से आपके काम को ऑनलाइन ही मॉनिटर किया जाएगा। इसलिए घर से काम करने का मतलब ये कतई नहीं है कि आप किसी भी तरह का काम काम करके दे देंगे। इसके लिए आपके ऊपर एक इंसान होगा जो कि आपके सारे काम को चेक करता रहेगा।
ये भी पढ़ें: 2 to 3 Hours Work From Home For Students – मोबाइल से करके ₹9,890 महीना कमाएं
डॉलर में मिलेगी मंथली सैलरी
अगर हम Freelance Content Writer Work From Home Job के अंदर सैलरी की बात करें तो इसके अंदर आपको महीने की अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार इस समय कंपनी की तरफ से आपको 2 हजार डॉलर तक आसानी से मिल सकते हैं।
यह सैलरी भारतीय पैसे के हिसाब से 1 लाख 68 हजार रुपए तक होते हैं। जबकि अगर हम काम की बात करें तो आप सोमवार से लेकर रविवार तक अपने हिसाब से काम कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: Online Work From Home Job No Experience – बिना अनुभव ₹8,000 मंथली कमाई
Freelance Content Writer Work From Home Job में रोजाना का काम
अगर हम काम की बात करें तो कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आपको प्रत्येक सप्ताह के अंदर कम से कम 10 हजार शब्दों का कंटेंट तो तैयार करके देना ही होगा। जो कि कंपनी की शर्तों के अंदर दिया गया है।
जबकि अगर आप चाहें तो कंपनी के लिए हर सप्ताह 20 हजार शब्द तक भी दे सकते हैं। क्योंकि कंपनी चाहती है कि आने वाले समय में अपने काम को और ज्यादा विस्तार दे। जिसमें उसके सभी राइटर उसका सहयोग करें।
ये भी पढ़ें: Email Writing Work From Home Job – मोबाइल से ईमेल लिखने का काम से ₹21,300 कमाए
कंपनी की तरफ से क्या-क्या दिया जाएगा आपको?
अगर हम बात करें कि आपको इस काम को करने के लिए कंपनी की तरफ से क्या क्या दिया जाएगा तो हम आपको बता दें कि इस Freelance Content Writer Work From Home Job के लिए आपको सबसे पहले AI से लिखा कंटेंट पकड़ने का टूल दिया जाएगा।
जबकि दूसरा Plagiarism Free कंटेंट लिखने के लिए टूल दिया जाएगा। जबकि इसके अलावा आपको कंटेंट तैयार करने के लिए रिसर्च से जुड़ी कई अन्य चीजें दी जाएगी। ये सभी चीजें आपको बिल्कुल फ्री दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Work From Home – 3 घंटे देकर WhatsApp ऐप से हर सप्ताह ₹5,000 कमाए
Freelance Content Writer Work From Home Job Apply कैसे करें
Freelance Content Writer Work From Home के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हो तो इसका तरीका बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कुछ लिखे हुए आर्टिकल का Google Docs से लिंक उठाना होगा। साथ ही उनके अंदर Editing की इजाजत देनी होगी। हालांकि, कंपनी आपके किसी भी आर्टिकल में कोई बदलाव नहीं करेगी। इसका मकसद केवल आपके कंटेंट की Quality चेक करना है।
इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी को hires@samuelswriting.com पर ईमेल कर देनी होगी। साथ ही आपको इस जॉब ओपनिंग पेज पर जाकर अपना एक अपडेट CV भी अपलोड कर देना होगा। ताकि आपके बारे में कंपनी और अच्छे से जान सके। इसके बाद आपको एक टेस्ट देना होगा। अगर आप उसके अंदर पास होते हैं तो आपसे आगे की मीटिंग के लिए संपर्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jio Partner Program Work From Home – बनें जिओ के पार्टनर और घर बैठे कमाए
कैसे करना होगा फ्रीलान्स कंटेंट राइटर वर्क?
अगर आपका इस काम के लिए चयन होता है तो आपको आगे से काम दिया जाने लगेगा। जिसके बाद आपके साथ समय समय पर मीटिंग होती रहेगी। जिसके अंदर आप कंपनी को कोई नया सुझाव दे सकेंगे। साथ ही कंपनी की तरफ से आपके कंटेंट को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स भी साझा किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 3-4 Hours Part Time Jobs Work From Home – घर बैठकर रियल 15000 कमाई
कंपनी की तरफ से नियम और शर्तें
अगर आप Freelance Content Writer Work From Home Job करना चाहते हो तो उसके लिए जरूरी है कि आपको कंपनी की तरफ बनाए गए नियम और शर्तों का पता अवश्य हो। ताकि आपको काम के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना हो।
- आपके अंदर हर सप्ताह 10 हजार शब्द लिखने की क्षमता।
- आपके कंटेंट के प्रति आपकी जवाबदेही। जो कि किसी AI टूल या अन्य तरीके से ना लिखा गया हो।
- आपके अंदर हर टॉपिक पर लिखने की पकड़ हो। जिसके Adult और Gambling जैसी चीजें भी शामिल हैं।
- आपके अंदर घर पर रहकर काम करने के लिए एक सही टाइम टेबल (Time Table) बनाने की क्षमता। ताकि आप आसानी से समय पर काम पूरा करके दे सकें।
यह यह बात भी नोट कर लें कि यह Freelance Content Writer Work From Home Job शुरू करने से पहले आपको कंपनी को एक एग्रीमेंट (Agreement) लिखकर देना होगा। जिसके अंदर सभी नियम और शर्तें लिखी होंगी।