Google search engine
HomeBikanerतीन दिन से लापता सूरतगढ़ की लड़की और अरजनसर के युवक का...

तीन दिन से लापता सूरतगढ़ की लड़की और अरजनसर के युवक का शव मिला

तीन दिन से लापता सूरतगढ़ की लड़की और अरजनसर के युवक का शव मिला

नहरबंदी में पानी चोरी, दस किसानों पर FIR दर्ज कराएगा नहर प्रशासन

इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में युवक और युवती के शव मिले हैं। युवक अरजनसर का रहने वाला है जबकि युवती राजियासर थाने के सिंगरासर गांव की रहने वाली है। दोनों शिनाख्त कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। प्रथम दृष्ट्या ये मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस ने अब तक पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के अनुसार अरजनसर निवासी कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश का शव मिला है। कुलदीप के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुबह घर से कोई काम से निकला था। रास्ते में पानी पीने के लिए नहर में रुका लेकिन पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गया। उधर, लड़की राजियासर गांव के सिंगरासर गांव की रहने वाली है।

सूरतगढ़ तहसील के इस गांव की लड़की के परिजनों ने 31 मार्च को ही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि लड़की लापता है और खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके छानबीन तो शुरू की लेकिन अब उसका शव नहर में मिला है। दोनों शव पास-पास में थे और 25 वाली पुली के पास एक राहगीर ने शव तैरते हुए देखे थे। उसी ने पुलिस को सूचना दी कि दो शव तैर रहे हैं। इसके बाद शव बाहर निकाले गए।

दो थानों की पुलिस करेगी जांच

दरअसल, इस मामले में अब दो थानों की पुलिस को अलग अलग जांच करनी पड़ेगी। राजियासर में युवती की लापता होने की गुमशुदगी दर्ज है। अब उसका शव मिलने से गुमशुदगी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई होगी, वहीं महाजन पुलिस भी इस मामले में छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments