Google search engine
HomeAstroदिवाली पर भूलकर भी इस दिशा में ना जलाएं दीपक, देवी लक्ष्मी...

दिवाली पर भूलकर भी इस दिशा में ना जलाएं दीपक, देवी लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी

Diwali 2023 ke Saral Upay : सनातन धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक दिवाली का त्योहार 5 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार में देवी लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. दीपों का यह त्योहार इस वर्ष 10 नवंबर, दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है. इस दिन हम पूरे घर को दीपक से जगमगाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन घर के एक स्थान पर दीपक कभी नहीं लगना चाहिए अन्यथा इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिलता है. वह कौन सा स्थान है, जहां दीपक लगाना वर्जित माना गया है. जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

किस स्थान पर ना जलाएं दीपक

-वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीपावली के दिन किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी दक्षिण दिशा में दीपक नहीं जलाना चाहिए. दिवाली के अलावा अन्य दिनों में इस दिशा में दीपक जला सकते हैं.

यह भी पढ़ें – घर में 5 जीवों का प्रवेश माना जाता है शुभ, देते हैं आर्थिक मजबूती के संकेत, साथ लाते हैं सौभाग्य

-वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है. बड़ी दीपावली के एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के दिन यमराज की पूजा करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. छोटी और बड़ी दिवाली पर दक्षिण दिशा में दीपक नहीं जलाना चाहिए.

-धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन यमराज पृथ्वी पर आते हैं और व्यक्ति की मृत्यु का समय निर्धारित करते हैं. यही कारण है कि दिवाली के दो दिन घर की दक्षिण दिशा में दीपक नहीं जलाना चाहिए.
-एक अन्य मान्यता के अनुसार, कहा जाता है कि इस दिशा में दीपक जलाकर हम यमराज को अपने घर का रास्ता बता रहे हैं, इसलिए इस दिशा में दीपक ना जलाएं.

यह भी पढ़ें – पितृ पक्ष में नाराज़ पितरों को कैसे करें शांत, इस जल से दूर होगी समस्या, पितृदोष भी होगा समाप्त

-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अकाल मृत्यु को टालने के लिए यमराज के निमित्त दीपक जलाना शुभ होता है परंतु भूलकर भी इस दीपक को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए.

कहां रखें ये दीपक

यदि आपने यमराज के निमित्त दीपक जलाया है तो उस दीपक को आप पूजा घर के सामने या किसी चौराहे पर या तो फिर पीपल के पेड़ के समक्ष रख सकते हैं. ये अशुभ नहीं माना जाता.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Diwali, Vastu tips

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments