Google search engine
HomeBikanerदेवीसिंह भाटी का घेराव स्थगित:दो गांवों में आठ अप्रैल से नलकूप का...

देवीसिंह भाटी का घेराव स्थगित:दो गांवों में आठ अप्रैल से नलकूप का काम शुरू करने के आश्वासन के बाद घेराव आठ अप्रैल तक टाला

देवीसिंह भाटी का घेराव स्थगित:दो गांवों में आठ अप्रैल से नलकूप का काम शुरू करने के आश्वासन के बाद घेराव आठ अप्रैल तक टाला

देवीसिंह भाटी का घेराव स्थगित

बीकानेर पंचायत समिति के गांवों में पीने के पानी की समस्या के मुद्दे पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को घेरने का कार्यक्रम पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने स्थगित कर दिया हे। भाटी ने सोमवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने वाले थे। विभाग के आला अधिकारयों ने आठ अप्रैल तक सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर आठ अप्रैल तक के लिए घेराव स्थगित कर दिया गया।

भाटी ने जलदय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पत्र लिखकर पंचायत समिति बीकानेर के केसरदेसर बोहरान में पूर्व में बने नलकूप खराब होने की शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई नहीं होने पर घेराव की चेतावनी दी गई। इस पर तुरंत काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।

दरअसल, स्वीकृत नया नलकूप केसरदेसर बोहरान के लिए स्वीकृत था, बिना आदेश को निरस्त किए पड़ौसी गांव केसरदेसर गंगागुरान में कार्य शुरू कर दिया गया। अब भाटी का कहना है कि दोनों जगह नलकूप शुरू किए जाएं, अन्यथा प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा।

जस्सूसर गेट स्थित भाटी के निवास पर केसरदेसर जाटान व बोहरान के ग्रामीणों के के साथ वार्ता के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता ने केसरदेसर बोहरान में नया नलकूप स्वीकृत करने की जानकारी दी। इसका काम भी जल्द शुरू होगा। आठ अप्रैल तक मशीन लगाकर कार्य चालू हो जाएगा। इसके बाद भाटी ने चार अप्रैल को घेराव स्थगित कर दिया लेकिन अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर आठ अप्रैल तक काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।

आने वाला है जलसंकट

दरअसल, इंदिरा गांधी नहर में नहर बंदी शुरू होने के साथ ही जलसंकट खड़ा होने वाला है। फिलहाल किसानों को सिंचाई का पानी बंद किया गया है लेकिन जल्दी ही पीने के पानी की आपूर्ति भी बंद होगी। ऐसे में एक महीने तक किसानों व ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भी संचित पानी पर निर्भर रहना होगा। इन गांवों को भी चिंता है कि समय पर नलकूप नहीं बने तो पीने का पानी नहीं मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments