नशे पर पुलिस का प्रहार जारी:छत्तरगढ़ पुलिस ने सौ किलो से ज्यादा डोडा पोस्त सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया
बीकानेर पुलिस ने नशा बेचने वालों की कड़ी तोड़ने का अभियान जारी रखा है। बीकानेर जिले के लगभग सभी थानों में नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला छत्तरगढ़ का है, जहां पुलिस ने एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में तीन जनों काे गिरफ्तार किया गया है।
नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। छतरगढ़ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पिक अप से एक क्विंटल डोडा- पोस्त बरामद किया है। छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि सत्तासर से छतरगढ़ जाने वाली सड़क के सामने नाकाबंदी के दौरान एक पिक अप को रुकवा कर तलाशी ली गई। पिकअप में सरसों की पराली के नीचे भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिला ।
पुलिस ने अवैध डोडा पोस्ट परिवहन करने के मामले में टेक सिंह , रमेश धनपत निवासी एक एनजेडएन पुलिस थाना रायसिंहनगर को गिरफ्तार किया है। छतरगढ़ पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया है। रायसिंहनगर से छत्तरगढ़ होते हुए डोडा पोस्त बीकानेर से होकर बाहर भेजा जा रहा था। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि नशे की ये सामग्री पीछे से कौन भेज रहा है और आगे किसके पास जा रहा है।