Parivartini Ekadashi 2023 : कल यानी 25 सितंबर 2023 को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इस व्रत में भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है. उनके निमित्त व्रत रखते हुए सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. परिवर्तिनी एकादशी पर भगवान विष्णु करवट लेते हैं. इस दौरान उनसे जो भी मांगा जाता है, वह पूरा करते हैं. इस दिन पर दान का विशेष महत्व बताया गया है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं किन चीजों का दान करना लाभकारी हो सकता है.