Google search engine
HomeAstroपितृ पक्ष के बाद खुलेगी इन 5 राशि वालों की किस्‍मत, अक्टूबर...

पितृ पक्ष के बाद खुलेगी इन 5 राशि वालों की किस्‍मत, अक्टूबर में घर का सपना हो सकता है पूरा

परमजीत कुमार/देवघर. सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले ग्रह नक्षत्र की दशा देखी जाती है. यहां तक की नई चीज खरीदने के लिए भी लोग शुभ मुहूर्त देखते हैं. यदि आप अक्टूबर में प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. देवघर के ज्योतिषाचार्य के अनुसार 5 राशियों के लिए जमीन, मकान या फ्लैट में निवेश करने के लिए यह महीना बेहद शुभ साबित होगा.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि अक्टूबर का महीना पितृपक्ष से प्रारंभ हुआ है. पितृपक्ष में कोई भी नई चीज खरीदना शुभ नहीं माना जाता. लेकिन पितृ पक्ष की समाप्ति के बाद यानि 15 अक्टूबर से वृषभ, सिंह,कन्या, तुला, और धनु राशि वालों के लिए प्रॉपर्टी खरीदना शुभ रहेगा. निवेश के दृष्टिकोण से इनके लिए समय अनुकूल है.

वृषभ राशि : अक्टूबर का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र वृषभ राशि के चौथे घर में विराजमान है. सुख समृद्धि का कारक शुक्र वृषभ राशि के चौथे घर में विराजमान होने के कारण प्रॉपर्टी खरीदने के लिए समय बिल्कुल अनुकूल है. चाहे आप जमीन खरीद सकते हैं या बना हुआ घर इससे आपको फायदा ही पहुंचेगी. वहीं अगर आप रियल स्टेट का बिजनेस करते हैं तो उसमें आपको निवेश करने से मुनाफा ही हासिल होगा.

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना बेहद सकारात्मक रहने वाला है. पितृ पक्ष का समय को छोड़कर अगर आप प्रॉपर्टी में अपना धन निवेश करना चाहते हैं तो यह महीना आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इसके साथ-साथ आपको आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. वहीं अगर व्यापार में भी धन निवेश करना चाहते हैं तो बेहिचक धन निवेश कर सकते हैं इससे आपको फायदा ही पहुंचेगा.

कन्या राशि : अक्टूबर में कन्या राशि जातकों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने का शानदार योग बन है. प्रॉपर्टी के साथ-साथ आप नए वाहन भी खरीद सकते हैं. समय आपके साथ रहने वाला है. खाली जमीन खरीदने की जगह अगर आप बना बनाया हुआ घर खरीदते है तोह वह आपको ज्यादा लाभ होगा. आप अगर अक्टूबर का महीना चूक जाते हैं तो आपको लंबा समय इंतजार करना पड़ सकता है.

तुला राशि : घर खरीदने के लिए तुला राशि जातक वालों के लिए यह महीना बेहद शुभ रहने वाला है. इस महीने आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं. अक्टूबर महीने की छोड़कर इस साल बचे हुए 3 महीने में संपत्ति लेना लाभदायक नहीं रहने वाला है. इसीलिए अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो अक्टूबर के महीने में ही प्रॉपर्टी खरीद लें. क्योंकि इसके बाद खरीदने से कानूनी बाधा आ सकती है.

धनु राशि : इस राशि के जातक यदि नया घर लेने की योजना बना रहे हैं तो अक्टूबर में यह सपना पूरा हो सकती है. अक्टूबर के महीने में नई प्रॉपर्टी खरीदने में आप कामयाब रहेंगे. अचल संपत्ति का योग बन रहा है. इससे आपको लाभ भी प्राप्त हो सकती है. इस दौरान संपत्ति के क्रय-विक्रय से भी प्रबल लाभ के योग बन रहे है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments