पुगल – धर्मयात्रा की फरिया बांध रहे लोगों के साथ मारपीट का केस दर्ज, छह घंटे थाने का घेराव
पूगल – धर्मयात्रा की पूर्व संध्या पर गलियों में फरियां बांध रहे लोगों के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ यात्रा से जुड़े लोग रविवार दोपहर तीन बजे पुगल थाने में धरने पर बैठ गए तथा थाने का घेराव कर लिया।
पूगल निवासी राजेश सेन, शिव चारण व अरविंद वासु ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि हम धर्मयात्रा की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे गांव की प्रमुख गलियों में एवं शिव बाल विद्या मंदिर के पास जब फरियां बांध रहे थे। उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उसके साथ मारपीट की और फरियां और झंडे आदि जला दी। इस घटना को लेकर धर्मयात्रा से जुड़े लोगों ने रविवार को ग्राम स्तरीय बैठक की। जिसके बाद थाने पहुंच कर प्रदर्शन किया।
देर रात तक प्रदर्शन जारी रहा
ग्रामवासियों के भारी विरोध को देखते हुए खाजूवाला सीओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ विनोद कुमार और पूगल थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों के साथ छह बार वार्ता का दौर चला। छठे राउंड की वार्ता के दौरान सीओ विनोद कुमार व थाना अधिकारी विकास बिश्नोई ने ग्राम वासियों को बताया कि हमने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विभिन्न पहलुओं
वार्ता में यह रहे शामिल
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी फूलदास स्वामी, जिला अध्यक्ष अजय मिढ्ढा, कोषाध्यक्ष श्याम जांगिड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भोजराज मेघवाल, रामधन बिश्नोई, पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, प्रशांत सोनी, संदीप स्वामी, प्रहलाद चारण, लाजपत थोरी, काशी राम जाखड़, भीलसिंह दहिया, मनीष कुमार धूड़िया, दलीप सिंह भाटी, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष मनीराम ज्याणी, रामू सुधार, डूंगर सेन, साहब राम जांगू, राकेश सारण, सुरेश सुधार, नरेंद्र सारण, बच्चन सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
पर बारीकी से जांच करने के लिए 4 दिन का समय चाहिए। ग्राम वासियों ने पुलिस का सहयोग करते हुए छह अप्रैल तक का समय देकर चेतावनी देते हुए कहा कि 4 दिन में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो 7 अप्रैल को थाना परिसर पर बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।