पुगल : नाड़ा मे दो बच्चों की डिग्गी मे गिरने से मौत
पुगल : ग्राम पंचायत नाड़ा के चक 7 CM मे खेत मे बनी डिग्गी मे गिरने से एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई
लक्ष्मी पुत्री मनोहर सिंह निवासी नाडा उम्र 10 और सवाई सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी करणीसर उम्र 14 दोनो बच्चे खेत मे बनी डिग्गी मे डूबने से मौत हो गई
घटना शुक्रवार दोपहर करीबन तीन बजे की बताई जा रही है की दोनों बच्चे खेत मे बकरी चरा रहे थे प्यास लगने के कारण दोनों बच्चे खेत मे बनी डिग्गी मे पानी पीने के लिए गई और अचानक पैर फिसल गया जिसके कारण डिग्गी मे डूबने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों ने नजदीक पुगल होस्पिटल लेकर गई
नाड़ा मे डिग्गी मे गिरने की दूसरी घटना
बीते सप्ताह को डिग्गी मे डूबने तीन बच्चों की मौत नाड़ा मे बीते शुक्रवार को दो लड़के और एक लड़की की भी डिग्गी मे डूबने से मौत हो गई थी