पुगल – नाडा क्षेत्र में डिग्गी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

पुगल – नाडा ग्राम पंचायत के चक 8 CM में शुक्रवार को सुबह खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से तीन सगे भाई – बहनों की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तीनो भाई – बहनों को पानी की डिग्गी से निकलवाकर पुगल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।
पुगल – तीन भाई – बहनों की मौत
भुपदास ने बताया, हादसा नाडा गांव के चक 8 CM में हुआ। भुट्टो का कुवा के 20 की पुली निवासी दिवानाराम भोपा के एक पुत्र और एक पुत्री व मांगाराम के एक पुत्री खेत में बकरी चरा रहे थे और बकरियों को पानी पिलाने के लिए खेत में बनी डिग्गी पर गए । दिवानाराम का पुत्र पानी निकालने के लिए डिग्गी में गया अचानक पैर फिसल गया तब उसकी दोनों बहने बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी जिससे तीनो भाई बहनों की मोंत हो गई ।