पुगल : RD 750 नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
पुगल : इंद्रा गांधी नहर की RD 750 हेड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मंगलवार को नहर मे तैरते मिला
संजय ख़ान ने बताया कि मेरी बस बीकानेर से अमरपुरा पुरा रूट मे चलती हैं जो की RD 750 पर रुकती है मै जब नहर के पास गया तो एक अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में तैरते हुए आ रहा था तब नजदीक पुलिस थाना पुगल को सूचना दी
पुगल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा और शव पुरी तरह सड़ चुका था जिसका निस्तारण पुलिस न मौका पर ही कर दिया