पाली जिले में सोमवार देर रात को तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की DST पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई वही एक तस्कर मौके से फरार हो गया है। घटना स्थल पर राजसमंद और पाली पुलिस के अधिकारी मौजूद है और आम लोगों को घटना स्थल से दूर रखा जा रहा है। बॉडी नाडोल हॉस्पिटल में रखवाई गई है। बताय जा रहा है कि गाड़ी में डोडा-पोस्त था। वही मामले में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दे रहे है।
सूत्रों के अनुसार राजसमंद जिले की DST टीम सोमवार देर रात को तस्करों का पीछ कर रही थी। इस दौरान तस्कर गाड़ी दौड़ाते हुए दीवेर नाल में खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के खीमज माता मंदिर के पास पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में राजसमंद जिले की DST टीम ने भी फायरिंग की। जिससे एक गोली तस्कर को लग गई। जिससे वह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे नाडोल हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बॉडी नाडोल की मोर्चरी में रखवाई है। बताया जा रहा है कि एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। तस्करों की गाड़ी खिंवाड़ा थाना क्षेत्र में रखवाई गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर राजसमंद और पाली एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल वाला रास्ता राजसमंद और पाली जिले की पुलिस ने आमजन के लिए फिलहाल ब्लॉक कर रखा है। तस्करों की गाड़ी में कितना माल था। उनकी क्या पहचान है उनके पास कितने हथियार थे। इसको लेकर अभी तक इसको लेकर जानकारी देने से पाली और राजसमंद जिले के पुलिस के अधिकरी कुछ भी नहीं बता रहे है।