फुलासर में राजकार्य को नुकसान पहुंचा, अज्ञात के खिलाफ़ मामला दर्ज
बज्जू थाना क्षेत्र में फूलासर बड़ा सरपंच रामप्यारी देवी ने लिखित रिर्पोट मे बताया कि 20 अगस्त को अज्ञात लोगों ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित ग्रेवल सड़क पर बने पुलिया चक 3 पीएसडी को तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही बज्जू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा चक 3 पीएसडी में ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया गया था। इस सड़क पर बने पुलिया को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। इस घटना से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।