बज्जू क्षेत्र के बांगड़सर गांव में अपने घर की चार दीवार करते समय अचानक दीवार गिर गई जिसके नीचे दबने से युवक की मौत हो गई
कोजू खां पुत्र अब्दुल खां निवासी 35आरडी बांगडसर ने बताया कि मेरा चचेरे भाई अपने मकान के चार दीवार का कार्य कर रहा था तभी अचानक दीवार अरबदीन के ऊपर गिर गई।
अरबदीन को बज्जू पीएचसी लेकर गए वहा से डॉक्टरों ने बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उससे मृत घोषित कर दिया।