Wednesday, November 13, 2024
HomeUncategorizedबिना इनकम प्रूफ अर्जेंट ₹22000 का लोन, ऐसे अप्लाई करें 1 घंटे...

बिना इनकम प्रूफ अर्जेंट ₹22000 का लोन, ऐसे अप्लाई करें 1 घंटे के अंदर पैसा पाएं

Fast Mobile Loan: कई बार हमें तुरंत लोन चाहिए होता है। लेकिन कागजों की कमी के कारण हम लोग तुरंत लोन नहीं ले पाते हैं। इसलिए अगर आप किसी ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हो जो कि आपको तुरंत लोन दे दे और उसके लिए आपको ज्‍यादा कागज भी न देने पड़ें।

इस लेख में हम आपको एक ऐसा फास्ट लोन देने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे जो कि आपको 500 रुपए से 30 हजार रुपए तक का लोन केवल 5 मिनट में दे सकती है। साथ ही Fast Mobile Loan Without Income Proof लोन के लिए बहुत ही कम दस्तावेज चाहिए होंगे।

Fast Mobile Loan से जुड़ी जानकारी

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि अगर आप Fast Mobile Loan Without Income Proof लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको Mpokket Application पर कितना चार्ज देना होगा। साथ ही लोन से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी। ताकि आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले सब कुछ पता हो।

लोन अमाउंट 500 रुपए से  30 हजार
समय सीमा 61 दिन से 120 दिन
ब्याज दर 0 से 4 प्रतिशत (मासिक)
आयु सीमा 18 से 50 साल
प्रोसेसिंग फीस 50 रुपए से 200 रुपए + 18% GST
सिबिल स्‍कोर 750 से अधिक
लोन पास होने का समय 5 मिनट (अनुमानित)
Hidden Charges नहीं

ये भी पढ़ें: 2000 Loan On Aadhar Card – इसी वक़्त मिलेगा आधार कार्ड पर ₹2000 का लोन

Fast Mobile Loan योग्यता

अगर आप Fast Mobile Loan लेना चाहते हो इसके लिए जरूरी है कि आप लोन लेने की योग्यता पूरी करते हो। क्योंकि इसके बिना आपका यहां से लोन नहीं पास होगा।

  • आप भारत के नागरिक हों।
  • आपकी आयु 18 से 50 साल के बीच हो।
  • अगर आप छात्र हैं तो आपके पास कॉलेज का पहचान पत्र हो।
  • आपका सिबिल स्‍कोर 750 से ऊपर हो।
  • आपने आवेदन के समय कहीं से लोन न लिया हो, जो कि इस समय चल रहा हो।
  • अगर आप नौकरी करते हो तो आपकी सैलरी 9 हजार रुपए महीने से अधिक हो।
  • आपको 500 से लेकर 30 हजार रुपए के बीच में ही लोन चाहिए हो।

यह भी पढ़ें: SBI Xpress Credit Personal Loan – अब एसबीआई भी देगा फटाक से ₹9 लाख का लोन

Fast Mobile Loan जरूरी दस्‍तावेज

अगर आप Fast Mobile Loan लेना चाहते हो तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ दस्तावेज हों। जिनके बिना आप लोन नहीं ले सकते हो। आइए एक बार हम आपको उन दस्तावेजों की जानकारी देते हैं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कॉलेज पहचान पत्र
  • सैलरी स्लिप (केवल नौकरी करने वाले लोगों के लिए)
  • पिछले 3 महीने की बैंक स्‍टेटमेंट
  • आपकी एक सेल्फी

ये भी पढ़ें: FatakPay Personal Loan Apply – बस 3 क्लिक और ₹25000 डायरेक्ट बैंक खाते में

Fast Mobile Loan Apply Online – mPokket App के माध्यम से मिलेगा सबसे फास्ट तत्काल लोन

आइए अब हम आपको mPokket लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करने का तरीका बताते हैं। जो कि एकदम आसान है और यहां से आप Fast Mobile Loan Without Income Proof बेहद ही आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। इसलिए हर स्टेप को ध्यान से समझिए:

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर से mPokket Fast Mobile Loan App को डाउनलोड करना होगा और उसके अंदर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा।
  2. इसके बाद आपको वहां पर अपनी प्रोफाइल पूरी करनी होगी। जिसके लिए आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी।
  3. इसके बाद आपको KYC पूरी करनी होगी। जिसके लिए आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा। साथ ही पैन कार्ड (Pan Card) के नंबर पर भी ओटीपी आएगा।
  4. इसके बाद आपको अपने बारे में जानकारी देनी होगी। जैसे कि आपका नाम, पता और अन्य जानकारी।
  5. इसके बाद अगर आप छात्र हैं तो अपने कॉलेज से जुड़ी सारी जानकारी देगी, अन्यथा आपको अपनी नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी।
  6. इसके बाद आपके सामने लिखा जाएगा कि आपकी जानकारी के आधार पर इस समय आपको कितना लोन दिया जा सकता है। आपको उसके अंदर एक Loan Amount का चुनाव करना होगा।
  7. इसके बाद आपको उस बैंक की जानकारी देनी होगी। जिस बैंक में आप पैसा पाना चाहते हो। उसका खाता नंबर, ब्रांच का नाम और IFSC Code देना होगा।
  8. इसके बाद आपके सामने अंत में mPokket Loan Agreement आ जाएगा। जहां पर आपको लोन से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई जाएगी। आपको उसके Accept करके आगे बढ़ जाना होगा।
  9. इसके कुछ समय आपका लोन पास कर दिया जाएगा। जो कि आपके दिए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Loan For Shop – नया दुकान खोलना है कैसे मिलेगा ₹15000 का बिजनेस लोन

FAQs

Fast Mobile Loan कितना फास्ट होता है?

mPokket दावा करता है कि हमारी तरफ से लोन 10 मिनट में पास कर दिया जाता है। लेकिन कई बार इसमें ज्यादा समय भी लग जाता है।

Fast Mobile Loan योजना पहली बार में कितना लोन मिलता है?

mPokket एप्लिकेशन से पहली बार में कम ही लोन मिलता है। यह बात आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर भी निर्भर करती है।

लोन सही समय पर चुकाने पर क्या फायदा होगा?

अगर आप लाने सही समय पर चुका देते हैं तो mPokket से आप अगली बार में ज्यादा मात्रा में लोन ले सकते हो। इस तरह से हर बार आपकी लिमिट बढ़ती जाएगी।

ये भी पढ़ें: NIRA Instant Personal Loan – सिर्फ 180 सेकंड में मिलेगा ₹150000 का तत्काल लोन

जुड़ी कुछ जरूरी चीजें

अगर आप यहां से लोन लेकर उसे समय से पूरा कर देते हैं तो Fast Mobile Loan App mPokket की तरफ से आपको कुछ रिवार्ड  दिए जाते हैं। अगर आपको किसी तरह की लोन लेने में समस्या आती है तो आप कंपनी की टीम को support@mpokket.com पर ईमेल कर सकते हो।

अगर आप लोन चुकाने में देर करते हो तो आपको कंपनी की तरफ से कई सारे फोन आने शुरू हो सकते हैं। लोन की ब्याज दरें हर इंसान के लिए अलग हो सकती हैं। इसलिए पहले इस Fast Mobile Loan Without Income Proof जानकारी के बाद ब्याज दरें चेक कर लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments