Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedब्लूडार्ट कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने का तरीका, योग्यता और प्रॉफिट की सच्चाई

ब्लूडार्ट कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने का तरीका, योग्यता और प्रॉफिट की सच्चाई

Blue Dart Courier Franchise: आज के समय में हर कोई बिजनेस की तरफ भाग रहा है। हर कोई बिजनेस करके ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। इसलिए अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए।

अपनी इस पोस्ट में हम आपको Blue Dart Courier Franchise कैसे ले के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से ब्‍लू डार्ट की फ्रेंचाइजी ले सकते हो। साथ ही उससे अच्छी कमाई कर सकते हो।

Blue Dart Courier Franchise कौन ले सकता है

अगर आप How to Start a Blue Dart Franchise के बारे में सोच रहे हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले Blue Dart Courier Franchise लेने की योग्यता की जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए सबसे पहले Blue Dart Courier Franchise लेने की योग्यता समझते हैं।

  • आपको देश में किस तरह से कोरियर सेवा काम करती है इसकी समझ होनी चाहिए।
  • आपके पास कम से कम 5 से 7 लाख रुपए होने चाहिए।
  • आपको बिजनेस को चलाने और उसे आगे बढ़ाने की समझ होनी चाहिए।
  • आप कम से कम 10 या 12 वीं अवश्य पढ़े हों।
  • आप किसी ऐसे इलाके में रहते हों जहां पर लोगों को कोरियर सेवा की जरूरत पड़ती रहती हो।

यह भी पढ़ें: Burger Singh Franchise Business Idea – कैसे लें और कितना होगा मुनाफा जानिए

Blue Dart Franchise Business के लिए कागजात

अगर हम Blue Dart Courier Franchise को शुरू करने की बात करें तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ दस्तावेज आवश्यक हों। तो चलिए आपको उन जरूरी दस्‍तावेजों की जानकारी देते हैं जो कि आपके पास होने चाहिए।

  • आवेदक का आधार और पैन कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र के लिए आपका राशन कार्ड।
  • एक करंट अकाउंट की बैंक पासबुक।
  • आप जिस जगह पर Blue Dart Courier Franchise खोलेंगे उसका मालिकाना हक या किराए का एग्रीमेंट।

ये भी पढ़ें: Chai Sutta Bar Franchise Business Idea – कैसे मिलेगा, कितना लगेगा खर्च और कमाई

Blue Dart Courier Franchise कैसे ले, देखें पूरा प्रोसेस

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि अगर आप Blue Dart Courier Franchise लेना चाहते हो तो उसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हो, यानी Blue Dart Franchise कैसे ले।

1. ब्लू डार्ट कूरियर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल से ब्‍लू डार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो कि आप गूगल की मदद से जा सकते हो।

2. तीन लाइनों पर क्लिक करें

इसके बाद अगर आप फोन से हैं तो आपको ऊपर तीन लाइनों पर क्लिक करना होगा। जिसमें से आपको Contact Us फिर Write To Us पर क्लिक करना होगा। लेकिन अगर आप लैपटॉप से खोलेंगे तो आपको ऊपर ही Contact Us दिखाई दे जाएगा। आपको वहां पर क्लिक कर देना होगा।

3. अपनी बात लिखें

इसके बाद आपके सामने विकल्प आ जाएगा जिसके अंदर आपको अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल वगैरह भरनी होगी। इसके बाद आपको अपनी सारी बात अंग्रेजी में लिखनी होगी। ताकि ब्लू डार्ट की टीम आपकी बात को पूरी तरह से समझ सकें।

4. कंपनी के फोन का इंतजार करें

इसके बाद आपको ब्लू डार्ट कंपनी के फोन का इंतजार करना होगा। जैसे ही उनकी तरफ से फोन आएगा वो लोग आपको सारी बात समझा देंगे। इसके बाद आप आगे की प्रक्रिया कर सकते हो और बहुत ही आसानी से Blue Dart Courier Franchise ले सकते हो।

5. ब्लू डार्ट की दफ्तर में जाएं

अगर आपको लगता है कि इनकी टीम का कॉल नहीं आया है तो आप इनके दफ्तर में भी जा सकते हो। इनकी वेबसाइट पर इनके हर दफ्तर का पता दिया है। आप वहां पर जाकर इनके मैनेजर से सारी जानकारी ले सकते हो।

यह भी पढ़ें: Pizza Hut Franchise Business Idea – मिल जाएगा पिज़्ज़ा हट फ्रैंचाइज़ी, जानें निवेश और कमाई

Blue Dart Franchise Cost

अगर आप Blue Dart Courier Franchise लेते हो तो आपके जेहन में भी सवाल आ रहा होगा कि इस काम का कितना खर्च आ सकता है। तो हम आपको बता दें कि इस काम में आपका 4 से 5 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके अंदर आपको एक दफ्तर लेना होगा और इसके बाद आपको दफ्तर का सामान खरीदना होगा। जबकि 1 से डेढ़ लाख रुपए आपको ब्‍लू डार्ट को भी देने होंगे।

ये भी पढ़ें: Domino’s Franchise Business Idea – जानें खर्चा, मुनाफा, योग्यता और अप्लाई

Blue Dart Courier Franchise Income & Profit

अगर हम Blue Dart Courier Franchise से होने वाली कमाई की बात करें तो हम आपको बता दें कि इसके अंदर कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास रोजाना कितने लोग कोरिया करवाने आते हैं। इस तरह से आपके पास जितने ज्यादा लोग रोजाना कोरियर करवाने आएंगे आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।

इसमें करियर का रेट दूरी और वजन के हिसाब से तय होता है। इसलिए आपको हर कोरिया के ऊपर 30 से 35 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। क्योंकि ब्‍लू डार्ट एक नामी कंपनी है। इसलिए आपकी Blue Dart Courier Franchise आसानी से चल सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments