Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedमांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT करें- पूरी प्रक्रिया जाने

मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT करें- पूरी प्रक्रिया जाने

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मांझी लाडकी बहिन योजना को 28 जून 2024 को शुरू किया गया है और इस योजना मे आवेदन करने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। राज्य की लाखो महिलाएं अभी भी इस योजना मे आवेदन कर रही है जिसके चलते महिलाएं आवेदन मे गलतियां कर रही है इस कारण उनका आवेदन अप्रुव नही हुआ है और उनकी 4500 रुपेय की किस्त रोक दी गई है।

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ तो आपको किसी भी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नही है। क्योकिं आज के इस आर्टिकल मे हम मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT पर विस्तार से चर्चा करेगें और जानेगें कि कैसे आप अपने आवेदन फॉर्म को फिर से एडिट कर रि-सम्मिट कर सकते है।

लाडकी बहिन योजना फॉर्म एडिट व रि-सम्मिट क्या है

माझी लाडकी बहिन योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को हर महीने 1500 रुयपे की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाखो महिलाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर रही है क्योकि इस योजना मे बढ़ती आवेदनो की संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इसकी अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है।

लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने वाली राज्य की अधिकतर महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरते समय उन से गलती हुई है इस कारण उनके आवेदन को अप्रुवल नही दिया गया है। ऐसी महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन मे सुधार कर सबमिट करने का अवसर दिया है। जिसके माध्यम से महिलाएं अपने मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT कर सकती है और अपनी सितंबर माह तक की 4500 रुपये की किस्त प्राप्त कर सकती है।

यह भी पढ़े:- Majhi Ladki Bahin Yojana From In Review Problem

लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT का उद्देश्य

लाडकी बहिन योजना फॉर्म एडिट व रि-सम्मिट का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को अपने आवेदन मे हुई त्रुटी मे सुधार कर सबमिट करने का अवसर प्रदान करना है। ताकि वह महिलाएं जिनसे अपने ऑनलाइन आवेदन मे गलती हुई है तो वह अपने आवेदन को एडिट कर रि-सबमिट कर सके। क्योकिं 30 अगस्त के बाद जिन महिलाओ ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया है तो उनसे अपने आवेदन मे कही न कही गलती अवश्य हुई है

जिस कारण उनके आवेदन को अप्रुवल नही मिला है और उनकी 4500 रुपये की किस्त की राशी रोक दी गई है इसी को ध्यान मे रखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऐसी सभी महिलाओं को लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT का अवसर दिया गया है। जिससे वह महिलाएं अपने ऑनलाइन आवेदन मे हुई गलती मे सुधार कर सकेगी और अपने आवेदन को फिर से जमा कर सकेगी।

मुख्य तथ्य लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT

आर्टिकल लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT
योजना का नाम लाडकी बहिन योजना
शुरू की गई महाराष्ट्र सरकार द्वारा।
कब शुरू की गई 28 जून 2024
सम्बन्धित विभाग महिला एंव बाल विकास विभाग।
राज्य महाराष्ट्र
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य की महिलाएं।
उद्देश्य गरीब महिलाओं का सामाजिक व आर्थिक उत्थान।
लाभ प्रतिमाह 1500 रुपेय वित्तीय सहायता।
एडिट व रि-सम्मिट करने की प्रक्रिया ऑनलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइट लाडकी बहिण योजना वेबसाइट

पात्रता मापतंड

  • लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT के लिए आवदेक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य की केवल महिलाएं ही इस योजना के लिए पात्र होगीं।
  • आवेदक महिला की आयु 21 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होगीं।
  • आवेदक महिला की पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रुपेय से अधिक नही होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे या आयकर दाता नही होना चाहिए।
  • परिवार मे केवल एक अविवाहित महिला इस योजना मे आवेदन करने की पात्र होगी।

मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT के लाभ

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT को शुरू किया गया है।
  • जिसके माध्यम से महिलाए अपने गलत आवेदन पत्र मे सुधार कर फिर से जमा कर सकेगीं।
  • लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT के बाद महिलाओं का आवेदन अप्रुव किये जाएगें।
  • जिससे उनको जुलाई, अगस्त और सितंबर माह की 4500 राशी दी जाएगी।
  • इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • जो सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते मे DBT के जरिए प्राप्त होगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकेगीं।
  • और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा।
  • राज्य की गरीब एंव आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • आवदेन फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यम से स्वीकार किये जाते है।
  • इच्छुक व पात्र महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार योजना मे आवेदन कर सकती है और लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • राज्य की 21 से 65 वर्ष तक की आयु की महिलाएं इस योजना मे आवेदन की पात्र होगीं।

यह भी पढ़े:- Ladki Bahin Yojana Reject Form 

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT करने की प्रक्रिया

अगर आपसे भी मांझी लाडकी बहिन योजना मे ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई गलती/त्रुटी हुई है तो आप निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर अपने आवेदन फॉर्म मे सुधार कर रि-सम्मिट कर सकते है। लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

Majhi Ladki Bahin Portal
Majhi Ladki Bahin Portal
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अर्जदार लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Check Login Process
मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT Login Process
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर व पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपके आवदेन का स्टेट्स खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको Re-Summit के पास मे पेंसिल का आइकन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक चेक करना है और गलत/त्रुटी जानकारी मे सुधार कर RE-SUMMIT के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आवदेन फॉर्म Edit और RE-SUMMIT करने के बाद सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा आपके आवेदन की पुन जाच की जाएगी और आपके आवेदन को अप्रुव कर दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन अपने लाडकी बहिन योजना फॉर्म को Edit और RE-SUMMIT कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

अगर आप मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म को Edit और RE-SUMMIT से जुड़ी अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नम्बर – 181

मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT से सबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT क्या है?

लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा जिन महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन मे गलती/त्रुटी हुई है तो उन सभी महिलाओं को अपने फिर से सुधार कर सबमिट करने का अवसर दिया गया है। ताकि वह अपने आवेदन मे सुधार कर सबमिट कर सके और उनके आवेदन को अप्रुअल दिया जा सके।

लाडकी बहिन योजना फॉर्म को Edit और RE-SUMMIT करने की क्या प्रक्रिया है?

लाडकी बहिन योजना फॉर्म को Edit और RE-SUMMIT करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT ऑनलाइन करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMI करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है।

मांझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म Edit और RE-SUMMIT करने की अन्तिम तिथि क्या है?

लाडकी बहिन योजना फॉर्म को Edit और RE-SUMMIT करने की अन्तिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।

डायरेक्ट लिंक

आधिकारिक वेबसाइट लाडकी बहिण योजना वेबसाइट
नए अपडेट के लिए विजिट करे sarkarihelp24.in
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments