Google search engine
HomeAstroमिथुन, कर्क और सिंह राशि वाले मां दुर्गा के इन स्वरूपों की...

मिथुन, कर्क और सिंह राशि वाले मां दुर्गा के इन स्वरूपों की करें पूजा, मिलेगा मनचाहा फल

अभिनव कुमार/दरभंगा: दुर्गा पूजा की धूम सभी जगहों पर है, और इस दिन से कलश स्थापना के साथ मां भगवती की आराधना आरंभ होगी. दुर्गा पूजा के दौरान अधिकांश लोगों के मन में एक संशय होता है – किस स्वरूप में मां भगवती की पूजा करें और किस विधि से उनकी कृपा प्राप्त करें, ताकि वे मनवांछित फल प्राप्त कर सकें. इस विषय में हम आपको दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा से जानकारी प्राप्त करते हैं, जिनसे यह पता चलेगा कि इन राशि वालों के लिए इस नवरात्र कैसे रहेगा और पूजा कैसे करनी चाहिए.

मिथुन राशि वाले मां के ब्रह्मचारिणी रूप की करें पूजा
ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है, अर्थात इस राशि के जातकों को इस नवरात्र ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना करनी चाहिए. इस राशि के जातकों को ध्यान पूजन और मंत्र का जाप करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. खासकर, सभी राशि वालों के लिए दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना चाहिए. इससे मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है.

कर्क राशि वाले मां चंद्रघंटा की करें पूजा
ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि कर्क राशि के जातकों का मालिक चंद्रमा होते हैं और चंद्रमा की भी अधिदाष्ठी श्री दुर्गा होती है. इसके लिए चंद्रघंटा का पूजन विधिपूर्वक करना चाहिए. उनकी आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

सिंह राशि वालों मां दुर्गा के दो स्वरूपों की करें पूजा
ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि सिंह राशि का स्वामी सूर्य होते हैं. इन राशि वालों को दो स्वरूपों का ध्यान करना चाहिए. सर्वप्रथम सिंह राशि वालों पर शनि की साढ़े साती भी इस साल चल रही है. इसलिए मां दुर्गे की प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन करना चाहिए. दूसरा ब्रह्मचारिणी द्वितीय स्वरूप की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए. जिससे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Dharma Aastha, Horoscope, Latest hindi news, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments