Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedयूँ ही मिल जाएगा आधार कार्ड पर ₹5000 का लोन, बस करना...

यूँ ही मिल जाएगा आधार कार्ड पर ₹5000 का लोन, बस करना है इस जगह अप्लाई

5000 Loan On Aadhar Card: आज के समय में लोन की काफी सारे लोगों को जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर वो लोग बैंकों में लोन लेने जाते हैं तो उसकी प्रक्रिया काफी लंबी हो जाती है। ऐसे में कई बार वो जरूरत होने के बाद भी बैंक से लोन नहीं ले पाते हैं।

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने आधार कार्ड की मदद से घर बैठे 5 हजार रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। साथ ही उसका आवेदन का पूरा तरीका क्या रहेगा। 

5000 Loan On Aadhar Card

आधार पर ₹5000 का लोन लेने से पहले आपको पता होना चाहिए कि लोन देने वाले ऐप क्या होते हैं। तो हम आपको बता दें कि आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर काफी सारे लोन ऐप आ चुके हैं। जो कि लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी के आधार पर लोन देने का काम करते हैं।

ये सभी लोन ऐप आरबीआई से मान्‍यता प्राप्‍त होते हैं। इसलिए आज के समय में कोई भी इंसान निसंकोच होकर यहां से लोन के लिए आवेदन कर सकता है और 5000 रुपए तक का लोन ले सकता है।

यह भी जानें: InCred Personal Loan – बैंक में लीजिए पूरे 1000000 रुपये, InCred से लोन लेने का तरीका

आधार कार्ड पर 5000 का लोन लेने के फायदे

अगर आप बिना बैंक गए अपने घर से ही ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसके कई सारे फायदे हैं। आइए एक बार हम आपको उन फायदों की जानकारी देते हैं।

  •  लोन ऐप की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। जिससे आपको कहीं पर जाना नहीं होता है।
  •  किसी भी लोन ऐप की मदद से आप केवल 5 मिनट के अंदर लोन पास करवा सकते हो।
  • आज के समय में आप ऑनलाइन 1 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का आसानी से लोन ले सकते हो।
  • क्योंकि सभी लोन ऐप RBI Approved होते हैं। इसलिए यहां पर आपके साथ किसी भी तरह का धोखा भी नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़िए: अब तक का बेस्ट लोन देने वाला ऐप, ₹500000 तक Personal Loan खाते में पाए

योग्यता

अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं। तो उसके लिए जरूरी है कि आप उसकी योग्यता पूरी करते हों। इसलिए आइए एक बार आपको ऑनलाइन लोन लेने की योग्यता की जानकारी देते हैं।

  • आपकी आयु 21 से 60 साल के बीच में हो।
  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद हो।
  • आप कहीं पर नौकरी करते हों। जहां पर आपकी सैलरी कम से कम 15 हजार महीना हो।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट कनेक्‍शन हो।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो।

यह भी जानें: 5 लाख का लोन कुछ मिनट में, मोबाइल से अप्लाई करें Fibe Instant Personal Loan

₹5000 Loan On Aadhar Card Documents

अगर आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो जरूरी है कि आपके पास कुछ दस्‍तावेज हाथ में हों। इसके बिना आप लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो।

  • आधार कार्ड।
  •  पैन कार्ड।
  • आपकी सैलरी स्लिप।
  •  3 महीने तक की बैंक स्‍टेटमेंट।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल।
  • मोबाइल फोन।

इसे भी पढ़िए: 10000 Loan On Aadhar Card – ऐसे लीजिये आधार कार्ड पर ₹10,000 का लोन

लोन विवरण

आप 5000 Loan On Aadhar Card पाने के लिए True Balance ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए आपको पूरी Step By Step जानकारी दे देते हैं।

आधार कार्ड पर 5000 की लोन से जुड़ी जानकारी
Loan Amount ₹1 Thousand to 1.25 Lakh
Repayment Time 3 to 12 month
Interest Rate 2.4% Monthly
Processing Fees Depend On Loan Amount
Application Rating 4.4

यह भी जानें: 50000 Loan On Aadhar Card – ₹50,000 का लोन इस तरीके से आवेदन करके पाए

5000 Loan On Aadhar Card Apply Online – पूरा प्रोसेस आधार कार्ड से ₹5000 का लोन कैसे ले?

आइए अब हम आपको True Balance एप्लिकेशन के अंदर केवल आधार नंबर पर 5000 का लोन के लिए आवेदन करने का पूरा तरीका समझाते हैं। जिसे आप स्‍टेप बाई स्‍टेप फॉलो करके लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो।

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाना होगा और वहां से True Balance Loan App को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इस एप्लिकेशन के अंदर अकाउंट बनाना होगा।
  3. इसके बाद एप्लिकेशन के होम स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आप 1 हजार रुपए से 5 हजार रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। आप उसके ऊपर क्लिक कर दें।
  4. इसके बाद आप देखेंगे कि आपसे कुछ निजी जानकारी मांगी जाएगी। जिसमें आपका पता, पैन नंबर, वैवाहिक जानकारी, नौकरी और सैलरी से जुड़ी जानकारी। आपको इन सभी जानकारियों को अच्छे से दे देना होगा।
  5. इसके बाद आपके पैन कार्ड में दिए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उसे Verify कर देना होगा। जिसे KYC कहा जाता है।
  6. इसके बाद कुछ समय तक आपको इंतजार करना होगा। क्योंकि अब आपकी दी गई जानकारी के आधार पर पता चलेगा कि आपको True Balance से कितना लोन मिल सकता है।
  7. इसके बाद आपके सामने आ जाएगा कि आपको फिलहाल कितने हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है। आपको उसके अंदर जितना भी लोन चाहिए उसका चुनाव कर लीजिए।
  8. इसके बाद आपको अपने बैंक की डिटेल भरनी होगी। जिस अकाउंट के अंदर आप लोन का पैसा चाहते हैं।
  9. इसके आपको Selfie अपलोड करनी होगी। जो कि बिना किसी चश्‍में के और लाइट के अंदर ली गई हो।
  10. इसके बाद आपको कुछ नहीं करना होगा। कुछ घंटे बाद आप देखेंगे कि आपका लोन आपके बैंक के खाते में भेजा जा चुका है।

इसे भी पढ़िए: Best 7 Days Loan App in India – बिना शर्त 7 दिन के लिए लोन जीरो ब्याज पर पाएं

आधार कार्ड पर ₹5,000 का लोन के लिए अन्य एप्लीकेशन

अगर आपको True Balance की मदद से लोन नहीं मिलता है। तो नीचे हम आपको कुछ और लोन एप्लीकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं। आप उनकी मदद से भी लोन ले सकते हैं।

इसलिए नीचे हम आपको टेबल में एप्लीकेशन का नाम, उसकी लोन राशि और ब्याज दरों की जानकारी देने जा रहे हैं। आप उसकी मदद से सबसे सही आधार कार्ड पर 5000 का लोन देने वाली एप्लीकेशन का चुनाव कर सकते हो।

Best Apps For 5000 Loan On Aadhar Card
App Name Interest Rate Loan Amount in Rupees
Ram Fincorp Up To 36% 5000 To 2 Lakh
Buddy Loan 11% Pa 5 Thousand To 15 Lakh
True Balance 2.4% Per Month 1 Thousand To 1.25 Lakh
Money View 10% To 39% 5,000 To 10 Lakh
Instamoney 25% 5K To 50 Thousand

FAQs

5000 का लोन कितनी देर में पास हो जाता है?

ऑनलाइन लोन आपका 5 मिनट से लेकर 1 घंटे के अंदर पास हो जाता है। जो कि आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 अवश्य होना चाहिए। इससे कम पर ऑनलाइन लोन नहीं मिलता है।

निष्कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 5000 Loan On Aadhar Card मेरा मतलब केवल अपने आधार कार्ड पर ₹5000 रुपए का लोन कैसे ले सकते हो। इसे जानने के बाद आप सभी एप्लिकेशन की ब्याज दरों को चेक कीजिए और लोन के लिए आवेदन कर दीजिए। क्योंकि ऑनलाइन माध्‍यम से आप किसी भी समय पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments