Google search engine
Homeराजस्थानराजस्थान के 6 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना

राजस्थान के 6 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना

राजस्थान के 6 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना:गर्मी के साथ उमस बढ़ी; रात का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार

राजस्थान में गर्मी के साथ-साथ उमस बढ़ने लगी है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार को तापमान 38 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सुबह और शाम को गर्मी के साथ उमस से लोग परेशान रहे। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, कोटा में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। आज 6 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अरब सागर में आए चक्रवात और राजस्थान-पंजाब सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से वातावरण में मॉइश्चर लेवल बढ़कर अधिकांश शहरों में 50 फीसदी से ऊपर आ गया है। इससे उमस बढ़ गई है। यह अगले 3-4 दिन में और बढ़ने की संभावना है।

राज्य में आज मौसम पूरी तरह शुष्क है। हालांकि दोपहर बाद सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर, धौलपुर और दौसा एरिया में कहीं-कहीं आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। इससे पहले कल भी इन एरिया में दोपहर बाद ऐसी ही वेदर एक्टिविटी हुई थी।

राज्य में कल सबसे ज्यादा तापमान कोटा में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा के अलावा सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, करौली, बारां, गंगानगर, चूरू, धौलपुर, बाड़मेर, पिलानी और भीलवाड़ा में कल दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

बारिश के बाद भी राहत नहीं

कल भरतपुर, अलवर, करौली, धौलपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन उसके बाद भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर में 25MM हुई। अलवर के बानसूर में 6, रामगढ़ में 12, दौसा के मंडावर में 10 और धौलपुर के बसेड़ी में 5MM बरसात हुई।

रात में भी बढ़ने लगी गर्मी

राज्य के शहरों में दिन के साथ रात में भी गर्मी तेज होने लगी है। कल रात गंगानगर में न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे ज्यादा रहा। इसके अलावा चूरू में 30.4, बीकानेर में 30.2, कोटा में 30.1, जयपुर में 29.4, बूंदी व फलौदी में 29.6 और जोधपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 38 29
भीलवाड़ा 41.4 27
अलवर 40.2 25.4
जयपुर 40 29.4
पिलानी 41.3 28.1
सीकर 38 27.5
कोटा 43.4 30.1
बूंदी 43 29.6
चित्तौड़गढ़ 40.9 23
उदयपुर 37.8 27.1
धौलपुर 41.7 26
बारां 42 28.5
डूंगरपुर 38.8 28.6
करौली 41.9 27.5
बाड़मेर 41.5 27.2
जैसलमेर 38.8 26.5
जोधपुर 38.8 29.3
बीकानेर 41 30.2
चूरू 42.3 30.4
गंगानगर 43 30.6
हनुमानगढ़ 41.1 28.3
जालौर 39.8 29.4
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments