परमजीत कुमार/देवघर. वैदिक ज्योतिष में राहु-केतु को क्रूर ग्रह माना जाता है. इन्हें छाया ग्रह की संज्ञा दी गई है, क्योंकि इनका प्रभाव मायावी होता है. ये दोनों ग्रह जिस भी राशि पर विराजमान होते हैं, उसका समय पलट कर रख देते हैं. यही नहीं, इन दोनों ग्रहों के पास तीन दृष्टियां होती हैं. ऐसे में ये दोनों मिलकर कुंडली के 8 स्थानों पर अपना प्रभाव दिखाते हैं.
अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु बलवान स्थिति में हैं तब तो कहने की जरूरत नहीं. ये आपकी बिगड़ी तकदीर भी बना देंगे. यदि कमजोर स्थिति में हुए तो बना-बनाया कार्य बिगड़ देते हैं. राहु-केतु के गोचर का सीधा प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है. किसी राशि के ऊपर सकरात्मक तो किसी पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं अक्टूबर महीने में राहु और केतु एक साथ राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
28 तरीख को करेंगे राशि परिवर्तन
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने बताया कि राहु केतु की वजह से कुंडली में कालसर्प दोष, पितृदोष, गुरु चंडाल योग आदि बनता है, जिसका प्रभाव कुंडली पर अशुभ पड़ता है. राहु केतु अक्टूबर माह की 28 तारीख को गोचर करने जा रहे हैं. राहु मेष से निकलकर मीन में गोचर करने जा रहा है तो वहीं उसी दिन केतु कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. राहु और केतु किसी भी राशि में करीब डेढ़ साल तक रहते हैं. इससे इन दो राशि के ऊपर नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. मीन और कन्या राशि वाले को सतर्क रहने की जरूरत है.
ये दो राशि वाले जरूर रहें सतर्क
मीन राशिः इस राशि के जातक पर राहु केतु के गोचर होने से नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. 28 अक्टूबर को राहु मीन में ही गोचर करने जा रहा है. इस दौरान जातक के आत्मविश्वास में कमी आएगी. व्यापार में धन निवेश करते हैं तो धन हानि हो सकती है. किसी बात को लेकर पिता से वाद विवाद हो सकता है. बना बनाया रिश्ता बिगड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल नहीं होगी, जिसके कारण मन परेशान रहने वाला है. आपको भूमि, भवन, खरीदने का इंतजार करना पड़ेगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. अचानक किसी रोग के बारे मे पता चल सकता है.
कन्या राशिः इस राशि पर केतु के गोचर से नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. क्योंकि केतु कन्या राशि में ही गोचर करने जा रहा है, धन के मामले मे अचानक आपको हानि की स्थिति बन सकती है. रिश्तों में कुछ दिक्क़त आ सकती है. किसी तीसरे शख्स के आ जाने से तनाव की स्थिति बन सकती है. दाम्पत्य जीवन में विवाद हो सकता है. नौकरी-पेशा लोगों को अचानक ट्रांसफर हो सकता है, जिससे मन काफी परेशान रहने वाला है. कार्यक्षेत्र मे आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. गलत संगती में बिल्कुल भी न पड़ें, नहीं तो समाज में मान प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है. किसी कार्य के लिए लगातार आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें नहीं तो अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 15:34 IST