Google search engine
HomeBikanerलूणकरनसर में जमीन विवाद:मामा-भांजे के गुट हो गए आमने-सामने, छह जनों को...

लूणकरनसर में जमीन विवाद:मामा-भांजे के गुट हो गए आमने-सामने, छह जनों को गंभीर हालत में पीबीएम भर्ती कराया

बीकानेर के लूणकरणसर में जमीन विवाद को लेकर मामा-भांजे आमने सामने, छह जने घायल

Bikaner News – बीकानेर के लूणकरणसर में जमीन विवाद को लेकर मामा-भांजे आमने सामने हो गए। झड़प इतनी जोरदार हुई कि एक ही पक्ष के छह जने घायल हो गए। इन सभी काे लूणकरनसर के बाद पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।

लूणकरनसर के नाथवाणा गांव में एक प्लांट विवाद को लेकर मामा-भांजे में विवाद चल रहा था। इस दौरान दोनों के गुट आमने सामने हो गए। दोनों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में नाथवाणा निवासी बालूराम (60), पुरखाराम (65), मेघाराम (65), रामेश्वर (32), लिछीराम (27),श्रवण (38) घायल हो गए। ये सभी एक पक्ष के हैं। सभी घायलों को लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है। अधिकांश घायलों के सिर पर गंभीर चोट आई है और खून भी बहा है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार पुरखाराम, मेघाराम व बालूराम के भांजे श्योपतराम के बीच नाथवाणा में एक प्लांट को लेकर विवाद चल रहा है। अब इन सभी की तलाश की जा रही है। अब तक एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण भी दूसरे पक्ष में नाराजगी है। पुलिस अगर समय रहते मौके पर पहुंचकर धरपकड़ करती तो गिरफ्तारी हो सकती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments