हाइलाइट्स
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.
सप्ताह की शुरुआत में कोई छोटी यात्रा भी हो सकती है, जो आपको रिफ्रेश कर देगी.
दांपत्य जीवन में यह समय तनावपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है.
October 2023 Weekly Horoscope: अक्टूबर का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हुआ है. इस सप्ताह मेष राशिवालों की अपने पार्टनर के साथ अंडरस्टैंडिंग बिगड़ सकती है, इसलिए संभल कर रहें. वृषभ राशिवालों की लव लाइफ की बात करें तो आपके संबंध अपने प्रिय से मजबूत हो जाएंगे और जो गलतफहमियां और झगड़े की स्थिति थी, वह भी खत्म हो जाएगी. पढ़ें मेष, वृष और मिथुन का अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का राशिफल.
मेष साप्ताहिक राशिफल 2023 अक्टूबर
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए नई खुशियां लेकर आएगी. परिवार में कुछ खुशी के मौके आएंगे, जिस पर सब लोग साथ मिलकर एंजॉय करेंगे. कहीं दूर घूमने जाने की स्थिति बन सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. काम के चक्कर में व्यस्तता अधिक रहेगी. आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को अचानक से कुछ बड़ा लाभ मिलेगा, जिसको इन्वेस्ट कर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे. अभी पार्टनर के साथ आपकी अंडरस्टैंडिंग बिगड़ सकती है, इसलिए संभल कर रहें.
शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में अपने जीवनसाथी के बदलते व्यवहार के कारण परेशानी में आ सकते हैं. आपके जीवनसाथी क्रोध में आकर उल्टा सीधा बोल सकते हैं, जो आपको पसंद नहीं आएगा. प्रेम जीवन में रोमांस और खुशियों भरा समय रहेगा. आपकी क्लोजनेस आपके रिश्ते को और भी अधिक बेहतर बनाएगी. स्टूडेंट्स के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप पढ़ाई और मौज मस्ती दोनों करेंगे, लेकिन आपको सीखने की ललक जागेगी, जिससे पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह के शुरुआती तीन दिन अच्छे रहेंगे.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 2023 अक्टूबर
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे. सप्ताह की शुरुआत में कोई छोटी यात्रा भी हो सकती है, जो आपको रिफ्रेश कर देगी. घर परिवार में खुशियां आएंगी. घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप काफी प्रयास करेंगे और काफी खर्च भी करेंगे. घरेलू कार्यों पर काफी पैसा खर्च होगा, फिर भी इससे आपको खुशी मिलेगी. आप दिल खोलकर खर्च करेंगे. नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी और मेहनत करने से आपको अच्छा प्रतिफल मिलेगा. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. हालांकि वह आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे, फिर भी मानसिक रूप से आपको थोड़े समय
के लिए परेशानी जरूर होगी.
दांपत्य जीवन में यह समय तनावपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है और उनसे आपके संबंधों पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें. यदि आपकी लव लाइफ की बात करें, तो आपके संबंध अपने प्रिय से मजबूत हो जाएंगे और जो गलतफहमियां और झगड़े की स्थिति थी, वह भी खत्म हो जाएगी. इसके लिए आपको प्रयास करने पड़ेंगे. स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपकी कंसंट्रेशन पावर बढ़ेगी और आपकी मेमोरी भी शार्प होगी, इसकी वजह से आप पढ़ाई में अच्छे अंक अर्जित कर पाएंगे. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है. अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 2023अक्टूबर
इस सप्ताह आपके परिवार में खुशियां आएंगी. परिवार के लोगों का सहयोग बढ़ने से घर की स्थिति में बदलाव होगा और सब एक-दूसरे से प्रेम करते नजर आएंगे. दोस्तों से भी आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा. किसी खास दोस्त के प्रति झुकाव हो सकता है. लव लाइफ के लिए यह समय कमजोर रहेगा. झगड़ा होने की नौबत आ सकती है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन जीवनसाथी को कोई बड़ा लाभ मिल सकता है.
बिजनेस के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपको सफलता मिलेगी. हालांकि, नौकरी में कुछ दिक्कतों के साथ आगे बढ़ेंगे. सेहत में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. ऐसे में आपको खान-पान पर ध्यान देना जरूरी होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत से लेकर मध्य तक का समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 09:01 IST