हाइलाइट्स
मेष: अक्टूबर के इस सप्ताह बिजनेस को लेकर आप काफी एक्टिव रहेंगे.
वृषभ: यह सप्ताह आपके लिए चुनौतियां लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत में कुछ बेवजह के खर्चे होंगे.
मिथुन: आप अपनी प्रोग्रेस से खुश नहीं नजर आएंगे, इसलिए नौकरी बदलने का विचार आएगा.
October 2023 Weekly Horoscope: आज 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और आज से अक्टूबर का तीसरा सप्ताह भी प्रारंभ हो रहा है. इस सप्ताह में नवरात्रि के 7 दिन हैं, प्रतिपदा से सप्तमी तक. नवरात्रि के ये 7 दिन मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा? इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल.
मेष साप्ताहिक राशिफल 2023 अक्टूबर
इस सप्ताह बिजनेस को लेकर आप काफी एक्टिव रहेंगे. आप लंबी-लंबी यात्राएं करने की कोशिश करेंगे. कुछ नए लोगों से संपर्क करेंगे और कुछ पुराने रिश्ते को भी खंगालेंगे, ताकि अपने बिजनेस के लिए कोई अच्छी डील फाइनल कर सकें. नौकरीपेशा लोग अपने काम में जमे रहेंगे. कुछ विरोधी सिर उठा सकते हैं, लेकिन आप निश्चिंत रहें और अपने काम से काम रखे. धीरे-धीरे स्थिति ठीक हो जाएगी. वैवाहिक जीवन में तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. इसके प्रति आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.
लव लाइफ के लिए यह समय काफी बेहतर रहेगा. आपके रिश्ते में रोमांटिक भावनाएं बढ़ेंगी और अट्रैक्शन भी बढ़ेगा. स्टूडेंट्स की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई करने में मजा आएगा. आप बहुत कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. ब्लड प्रेशर या फिर चोट लगने की संभावना बन सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 2023 अक्टूबर
यह सप्ताह आपके लिए चुनौतियां लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत में कुछ बेवजह के खर्चे होंगे. आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है. बेवजह की बातों से आपका दिमाग खराब होगा और आप कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे. इससे आपको काम में भी असुविधा होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय थोड़ा कमजोर होगा. आपको मेहनत करने और अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. बिजनेस में समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. अभी आपके खर्चे भी ज्यादा होंगे. बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ेगा. जीवनसाथी की सेहत भी गिर सकती है, जिससे आपको परेशानी होगी और आपका खर्च भी होगा. लव लाइफ के लिए यह समय अच्छा रहेगा. एक-दूसरे से निकटता बढ़ेगी और रिश्ते में एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा. स्टूडेंट की बात करें उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. कॉम्पिटिशन में सक्सेस मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 2023अक्टूबर
इस सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ परेशानी होगी. आपकी सेहत में गड़बड़ हो सकती है. पेट डिस्टर्ब हो सकता है, जिससे आपको परेशानी होगी. इससे आपके काम में भी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. अभी आप अपनी प्रोग्रेस से खुश नहीं नजर आएंगे, इसलिए आपके मन में नौकरी बदलने का भी विचार आएगा. बिजनेस के लिए समय अच्छा है. आपकी महत्वाकांक्षाएं आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी. विवाहितों को गृहस्थ जीवन में तनाव कम महसूस होगा और एक-दूसरे से दिल की बात आसानी से कह पाएंगे.
लव लाइफ के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. झगड़ा होने की नौबत भी आ सकती है और रिश्ता भी टूट सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. स्टूडेंट्स की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में काफी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी बेहतर परिणाम मिल सकेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी शारीरिक समस्या नजर नहीं आती, लेकिन कोई छोटी-मोटी समस्या हो तो ध्यान रखें. यात्रा के लिए सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं है.
.
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 09:01 IST