Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedसिर्फ 180 सेकंड में मिलेगा ₹1,50,000 का तत्काल लोन, फटाफट करें अप्लाई

सिर्फ 180 सेकंड में मिलेगा ₹1,50,000 का तत्काल लोन, फटाफट करें अप्लाई

NIRA Instant Personal Loan Apply: आज के समय में लोन की जरूरत हमें कई बार पड़ती रहती है। लेकिन अगर हमें तुरंत लोन की जरूरत पड़े तो हमें समझ नहीं आता है कि तुरंत लोन के लिए कहां अप्लाई करें। इसलिए अगर आपको खड़े पैर 1 लाख रुपए तक का लोन चाहिए तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़िए।

अपने इस लेख में हम आपको लोन देने वाली एक NIRA Personal Loan App के बारे में जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते हो। साथ ही वहां पर आपको लोन की ब्याज दरें भी बेहद कम देखने को मिलेगी।

NIRA Instant Personal Loan Details

अगर आप NIRA Instant Personal Loan Apply करने जा रहे हैं तो आपको उससे पहले पता होने चाहिए कि NIRA Instant Personal Loan लेने पर आपके ऊपर कितना चार्ज लगाया जाता है। ताकि आप आसानी से सोच समझकर लोन के लिए आवेदन करें। जिससे आपको आगे चलकर समस्या ना हो।

लोन अमाउंट 5 हजार से 1 लाख रुपए
लोन की समय सीमा 3 महीने से 24 महीने
लोन की ब्याज दरें 24 से 36 प्रतिशत सालाना
प्रोसेसिंग चार्ज 350 रुपए + GST (2% – 7%)
आयु सीमा 22 से 59 वर्ष
सैलरी न्यूनतम 12 हजार रुपए मासिक
सिबिल स्‍कोर 750+

यह भी जानें: Finnable Personal Loan App से Low Interest पर मिलेगा 5 लाख का लोन

योग्यता में आपका क्रेडिट स्कोर भी रखता है मायने

अगर हम नीरा लोन एप्लिकेशन की मदद से ऑनलाइन लोन की बात करें तो उसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि लोन लेने की क्या योग्यता है। ताकि आप आसानी से लोन ले सकें।

  • आप भारत के निवासी हों।
  • आपकी आयु 22 साल से 59 साल के बीच में हो।
  • आप कहीं पर कम से कम 12 हजार की नौकरी जरूर करते हों।
  • आपका सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) एकदम अच्छा हो।
  • आपका किसी एक बैंक में खाता हो।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट हो।

जरूर पढ़ें: Best 7 Days Loan App List देखें और 7 दिन के लिए लोन पाए 0% ब्याज पर

NIRA Instant Personal Loan दस्‍तावेज

NIRA Instant Personal Loan लेने के लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि वो कौन से दस्तावेज हों जो कि आपके पास होने चाहिए। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन दस्तावेजों की जानकारी दे देते हैं।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • पिछले 6 महीने की बैंक स्‍टेटमेंट।
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।
  • आपकी एक सेल्फी।

यह भी जानें: Piramal Finance Personal Loan केवल एक कागज पर पाइए 25000 से 5 लाख रुपए

NIRA Instant Personal Loan Apply Online – नीरा ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले पूरा प्रोसेस जानिए

आइए अब हम आपको NIRA Instant Personal Loan Apply करने का सबसे सही तरीका बताते हैं। क्योंकि NIRA Personal Loan आपको बहुत की कम समय के अंदर अच्छी मात्रा में लोन दे देता है। लेकिन उसके लिए आपको आवेदन करने का सही तरीका पता हो।

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में प्‍ले स्‍टोर से NIRA Instant Personal Loan App को डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा और अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन के अंदर अकाउंट बनाना होगा।
  3. इसके बाद आपको अपने Loan Amount को चुनना होगा और लोन की समय सीमा (Time Period) को चुनना होगा।
  4. इसके बाद आपसे ये एप्लीकेशन कुछ जानकारियां मांगेगा। जैसे कि आपका पैन नंबर, आपकी सैलरी, पद, घर का पता और आपके माता पिता से जुड़ी जानकारी। आपको सारी जानकारी सही सही दे देनी होगी।
  5. इसके बाद आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपको आपके सिबिल स्‍कोर के हिसाब से इस समय कितना लोन (Maximum Loan) मिल सकता है।
  6. इसके बाद आपको उसके अंदर रहकर लोन अमाउंट का चुनाव करना होगा और अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपनी सैलरी स्लिप और पासबुक की डिटेल को अपलोड कर देना होगा।
  7. इसके बाद आपको डिटेल को सब्मिट कर देना होगा। जिसके बाद आप देखेंगे कि आपका लोन 24 घंटे के अंदर पास होकर आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  8. अब आप इस पैसे को बैंक से निकालकर आसानी से प्रयोग कर सकते हो।

जरूर पढ़ें: आधार कार्ड पर ₹5000 का लोन फटाक से मिलेगा, बस करना है इस जगह अप्लाई

NIRA Personal Loan App में कुछ जरूरी सावधानी

अगर आप NIRA Personal Loan लेने जा रहे हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपको कुछ चीजों का पता हो। ताकि आपको आगे चलकर किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

  • आप नीरा ऐप से जब भी लोन के लिए आवेदन करते हो तो उसके अंदर कुछ चार्ज कटने के बाद ही पैसा आपके खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • नीरा एप्लीकेशन से आप पहली बार में 1 लाख रुपए तक लोन नहीं ले सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप यहां से पहले लोन लें और उसे चुका दें। ताकि आपकी लिमिट बढ़ जाए।
  • इन एप्लीकेशन पर उन लोगों को किसी भी तरह से लोन नहीं दिया जाता है। जिनकी कोई सैलरी नहीं होती है।
  • अगर आप लोन का समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको इनकी टीम की तरफ से दिन में कई फोन भी आ सकते हैं।
  • अगर आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या आती है तो आप नीरा एप्लीकेशन को Support@nirafinance.com पर उन्हें मेल कर सकते हैं।

FAQs

NIRA Personal Loan App से कितनी देर में लोन Approve  कर दिया जाता है?

नीरा एप्लिकेशन के अंदर आपका लोन 24 घंटे के अंदर पास कर दिया जाता है। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपके सारे दस्तावेज सही हों।

नीरा ऐप से किन लोगों को लोन नहीं मिलता है?

नीरा एप्लीकेशन से उन लोगों को लोन नहीं मिलता है। जिनका सिबिल स्‍कोर एकदम खराब है या उनकी सैलरी इस समय 12 हजार से कम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments