Wednesday, November 13, 2024
HomeUncategorizedसुपरफास्ट कमाई वाला बर्गर फ्रैंचाइज़ी, कैसे लें और कितना होगा मुनाफा जानिए

सुपरफास्ट कमाई वाला बर्गर फ्रैंचाइज़ी, कैसे लें और कितना होगा मुनाफा जानिए

Burger Singh Franchise Business Idea: आज के युवाओं के बीच में बर्गर (Burger) का खूब बोलबाला है। हर कोई चाहता है उसे रोजाना स्वादिष्ट बर्गर खाने को मिले। ऐसे में अगर कोई इंसान Burger Singh Franchise लेता है तो आसानी से समझ सकते हैं कि वो इंसान आने वाले समय के अंदर हर महीने लाखों रुपए की बचत कर सकता है।

इसलिए अगर आप भी Burger Singh Franchise लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को सबसे अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्ट में हम आपको Burger Singh Franchise लेने का पूरा तरीका, उससे कमाई और लागत से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

Burger Singh Franchise लेने की योग्यता

अगर आप Burger Singh Franchise लेना चाहते हो तो जरूरी है कि आप उनकी योग्यता पूरी करते हो। इसलिए आइए सबसे पहले हम आपको Burger Singh Franchise लेने की योग्यता से जुड़ी जानकारी देते हैं।

  • आपकी आयु कम से कम 21 साल हो।
  • Burger Singh Franchise लेने के लिए अगर आपके पास बिजनेस से जुड़ा कोई अनुभव है तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आपकी Burger Singh Franchise का जो भी डिजाइन होगा वो Burger Singh की टीम की तरफ से तैयार करके दिया जाएगा। आपको उसे ही स्वीकार करना होगा।
  • आपके पास कम से कम 24 से 30 लाख रुपए मौजूद हों।
  • आपको Burger Singh Franchise लेने के लिए उनकी टीम के सारे नियमों का पालन करना होगा।
  • आपके पास कम से कम 300 वर्ग फुट की जमीन होनी चाहिए। ये किराए पर भी हो सकती है।
  • आपके पास कम से कम 5 लोगों का स्टाफ हो।
  • आपको अपने स्टाफ को Burger Singh की टीम की तरफ से ट्रेनिंग दिलवानी होगी।

यह भी पढ़ें: Chai Sutta Bar Franchise कैसे मिलेगा, कितना लगेगा खर्च और कितनी होगी कमाई

ये दस्तावेज लगेंगे

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि अगर आप Burger Singh Franchise Idea शुरू करना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास कौन से दस्तावेज होने चाहिए।

  • आवेदन कर्ता का पैन और आधार कार्ड।
  • आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • गूगल मैप (Google Map) की मदद से लोकेशन।
  • आपके व्यवसाय का GST नंबर।
  • Fssai की तरफ से जारी किया गया लाइसेंस।
  • Burger Singh Franchise के लिए समझौता पत्र।
  • आप जिस जगह पर Burger Singh Franchise खोलना चाहते हो उसका 360 डिग्री फोटो।

यह भी जानें: Pizza Hut Franchise कैसे ले, जानें निवेश, योग्यता और कमाई

Burger Singh की Franchise कैसे लें? जानिए कहाँ और कैसे करें ऑनलाइन आवेदन-

अगर आप Burger Singh Franchise के लिए आवेदन करना चाहते हो उसका तरीका बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको यहाँ से Burger Singh की Official Franchise वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां पर ऊपर की तरफ कोने पर Burger Singh Franchise का विकल्प दिखाई दे जाएगा। आपको वहां पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा। इसके अंदर आपका नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर और आप जिस जगह पर Burger Singh Franchise खोलना चाहते हो उसके बारे में जानकारी मांगी जाएगी। आप सारी जानकारी सही सही भर दें। जिसके बाद आपको Burger Singh Franchise टीम की तरफ से कॉल किया जाएगा। इसके बाद आपको आगे की सारी जानकारी दी जाएगी। हालांकि, Burger Singh Franchise की टीम की तरफ से कॉल आने में कई बार लंबा समय भी लग जाता है।

यह भी पढ़ें: Domino’s Franchise अब इतने में मिलेगा, जानें खर्चा, मुनाफा, योग्यता और अप्लाई

Burger Singh Franchise Business लेने के लिए Location, Requirement, Rules और Investment

अगर आप Burger Singh Franchise लेना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास कुछ चीजों की जानकारी अवश्य रूप से होनी चाहिए। इसलिए आइए एक बार उनको थोड़ा विस्तार से समझ लेते हैं।

बिजनेस की समझ

Burger Singh Franchise लेने के लिए जरूरी है कि आपके अंदर बिजनेस की समझ हो। क्योंकि Burger Singh Franchise टीम उन लोगों पर ज्यादा भरोसा करती है। जिन्होंने पहले किसी तरह का बिजनेस किया होता है। साथ ही उसमें फायदा भी कमाया होता है। अगर आपके पास ये है तो आपके लिए हमेशा प्लस प्वाइंट रहेगा।

एक अच्छी टीम
Burger Singh Franchise लेने के लिए आपके पास एक अच्छी टीम होनी चाहिए। जो कि पूरी तरह से जिम्मेदार हो। उसके अंदर कुछ ऐसे लोग अवश्य हों जिनके पास पहले से बर्गर से जुड़ा कोई अनुभव हो। क्योंकि अगर उनके पास पहले से कोई अनुभव होगा तो वो लोग आपके ग्राहकों को अच्‍छी सेवा दे सकेंगे। साथ ही उनके हाथ के बर्गर का स्वाद ग्राहकों के मुंह भी लग जाएगा।

सही लोकेशन का चयन

Burger Singh Franchise खोलने के लिए जरूरी है कि आपके पास कोई प्राइम लोकेशन पर जगह हो। जहां पर युवाओं का आवागमन रहता हो। साथ ही वहां पर आसपास कोई बर्गर से जुड़ी चीजें ना होें। क्योंकि अगर आप गलत जगह पर Burger Singh Franchise खोल लेंगे तो उससे आपकी आमदनी प्रभावित होगी। इसलिए हमेशा सही जगह पर Burger Singh Franchise खोलनी चाहिए।

शुरुआती खर्चा

Burger Singh Franchise लेने के लिए आपके पास कई लाख का बजट होना चाहिए। इसमें आपके पास कम से कम 20 से 25 लाख रुपए अवश्य होने चाहिए। क्योंकि अगर आपके पास इतने पैसे भी नहीं होंगे तो Burger Singh Franchise टीम की तरफ से जिस तरह से आपको कहा जाएगा आप उस तरह से Burger Singh Franchise को तैयार नहीं कर पाएंगे।

Burger Singh टीम के निर्देशों का पालन

इन सबके बाद आपको चाहिए कि Burger Singh Franchise की टीम आपको जो भी निर्देश दे उसका पालन करें। क्योंकि Burger Singh Franchise केवल उन लोगों को दी जाती है जो उनकी टीम का कहना मानते हैं। इसमें खासतौर पर उनकी टीम आपकी बताई जगह पर आती है तो अपने हिसाब से Burger Singh Franchise का रंग और डिजाइन तय करती है।

साथ ही अंदर की चीजों के बारे में जानकारी देती है। इसके बाद आपका काम होता है कि आपको उनकी टीम की तरफ से जैसा कहा जाता है वैसा ही करें। आप उसमें किसी भी तरह से कोई बदलाव नहीं कर सकते हो।

यह भी जानें: Car Showroom Business खोलकर करोड़ों कमाने का मौका, जानें लागत और पूरा प्लान

कैसे लोग बर्गर सिंह फ्रैंचाइज़ी स्टार्ट कर सकते हैं?

Burger Singh Franchise की टीम सबसे पहले ये देखती है कि आपके शहर में इस समय Burger Singh Franchise मौजूद है या नहीं। अगर आपके शहर में Burger Singh Franchise पहले से नहीं है तो आपको Burger Singh Franchise मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

साथ ही दूसरी चीज ये देखती है कि आपके पास वो सारी चीजें हैं। जिससे आप Burger Singh Franchise को आसानी से चला सकें। अगर आपके पास ये दोनों चीजें हैं तो आपको Burger Singh Franchise आसानी से मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 घंटा काम ₹4000 कमाई, अपने घर या प्लॉट में शुरू करें यह लल्लनटॉप बिजनेस

Burger Singh Franchise से अनुमानित मुनाफा

अगर आप Burger Singh Franchise को लेते हैं तो आपके जेहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि Burger Singh Franchise से आपकी कितनी कमाई हो सकती है। तो हम आपको बता दें कि इसका कोई तय पैमाना नहीं है। क्योंकि यह बात कई चीजों पर निर्भर करती है। जैसे कि आपकी जगह किस तरह की है।

साथ ही क्या आपके आसपास कोई Burger की बड़ी दुकान या कुछ है। साथ ही आपके पास रोजाना कितने ग्राहक आते हैं और आपकी Burger Singh Franchise पर महीने का खर्चा कितना होता है।

लेकिन आमतौर पर अगर आप हर चीज अच्छे से करते हो तो Burger Singh Franchise Idea से आपकी हर महीने 1 से 2 लाख रुपए तक कमाई हो सकती है। यह काफी आम बात है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments