रेलवे ग्रुप डी भर्ती में 1 करोड़ से अधिक आवेदन आए यहां देखें किस रेलवे जोन में कितने आवेदन आए – Jai Bikana News

Railway Group D Form Total Number: रेलवे ग्रुप डी भर्ती में 10822423 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी में प्राप्त हुए आवेदन फॉर्म की रेलवे जोन वाइस संख्या जारी कर दी गई है सभी रेलवे जोन में कैटिगरी वाइज आवेदन फॉर्म की संख्या जारी हो गई है जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वह अपने रेलवे जोन में भरे गए आवेदन फॉर्म की केटेगरी वाइज संख्या चेक कर सकते हैं।

Railway Group D Form Total NumberRailway Group D Form Total Number
Railway Group D Form Total Number

आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती का आयोजन 32438 पदों के लिए किया जा रहा है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 जनवरी से लेकर 1 मार्च 2025 तक आमंत्रित किए गए थे जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन का अवसर 4 मार्च से 13 मार्च 2025 तक दिया गया था हालांकि अभी तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती के एग्जाम डेट घोषित नहीं की गई है इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया जाएगा फिलहाल रेलवे ग्रुप डी भर्ती में भरे गए आवेदन फॉर्म की संख्या जारी कर दी गई है।

Railway Group D Form Total Number Zone Wise

आरआरबी अहमदाबाद के लिए 639269 आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं आरआरबी अजमेर के लिए 359409 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है रेलवे बेंगलुरु के लिए 275307 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है आरआरबी भोपाल के लिए 451096 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि आरआरबी बिलासपुर के लिए 432897 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आरआरबी चंडीगढ़ के लिए 1160404 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है चेन्नई के लिए 1112922 आवेदन और गोरखपुर के लिए 362092 आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं रेलवे गुवाहाटी के लिए 1072841 आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं आरआरबी कोलकाता के लिए 793572 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आरआरबी मुंबई के लिए 1559100 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है आरआरबी पटना के लिए 333972 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जबकि रेलवे जोन प्रयागराज के लिए 861666 आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं रेलवे रांची के लिए 181339 आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं जबकि आरआरबी सिकंदराबाद के लिए 960697 में आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए सभी जोन में कुल आवेदन फॉर्म 10822423 आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं इसमें सामान्य वर्ग के लिए 1835466 आवेदन, अनुसूचित जाति के लिए 2827242 आवेदन, अनुसूचित जनजाति के लिए 885308 आवेदन, ओबीसी के लिए 4743140 आवेदन और ईडब्ल्यूएस के लिए 531267 आवेदन प्राप्त हुए हैं इसमें एक्स सर्विसमैन के लिए 35979 पद और पीडब्ल्यूडी के लिए 94912 पद आरक्षित रखे गए हैं।

Railway Group D Form Total Number Important Links

Leave a Comment