Google search engine
HomeAstro15 दिन में लगेंगे दो ग्रहण, इन तीन राशियों के जातक पर...

15 दिन में लगेंगे दो ग्रहण, इन तीन राशियों के जातक पर खतरा! ज्योतिषी से जानें सबकुछ

परमजीत कुमार/ देवघर. इस साल अक्टूबर माह में दो ग्रहण लगने जा रहे हैं. दोनों ग्रहण 15 दिनों के अंतराल पर लगेंगे. एक है साल का अंतिम सूर्यग्रहण और दूसरा है 2023 का अंतिम चंद्रग्रहण. सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को लगने जा रहा है. हालांकि यह भारत में दृश्य नहीं है. वहीं साल का अंतिम चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा. जिसका असर भारत में रहेगा. ज्योतिषी के अनुसार ग्रहण लगते है राशि के ऊपर भी प्रभाव पड़ता है. 15 दिनों में दो ग्रहण लगना 3 राशियों के लिए नकारात्मक प्रभाव लेकर आने वाला है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि इस माह 15 दिनों के भीतर दो ग्रहण लगने जा रहे है. अमावस्या पर सूर्य ग्रहण तो पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लेगा. इन ग्रहणों की वजह सें 12 राशियों में जबरदस्त उथल-पुथल मचाने वाली है. ऐसे में मेष, वृषभ और कन्या राशि के जातकों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है.

राशियों पर ये होगा असर
मेष राशिः इस राशि वालों के सूर्य व चंद्र ग्रहण के बीच के 15 दिन बेहद कष्टकारी साबित रहने वाला है. इस दौरान आपको चोट चपेट की संभावना है. अगर वाहन चलाते हैं तो सावधानी जरूर बरतें. गाड़ी की गति पर नियंत्रण रखें वरना दुर्घटना हो सकती है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. साथ हीं क्रोध पर काबू रखें. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. बाधाओं से सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ राशिः इस राशि के लिए दोनों ग्रहणों के बीच के 15 दिन का समय भारी बितने वाला है. ग्रहण का इनके ऊपर नकारात्मक असर पड़ेगा. समाज में मान प्रतिष्ठा घटेगी. परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. जिसके चलते मन काफी परेशान रहने वाला है. कार्यक्षेत्र को लेकर लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. जोकि कष्टकारी साबित होने वाली है. किसी कार्य को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पर सकते हैं. धैर्यशीलता बनाए रखें. धैर्य बिल्कुल भी ना खोएं.

कन्या राशिः इस राशि वालों के लिए सूर्य वालों के लिए अमावस्या से पूर्णिमा तक का समय नकारात्मक रहने वाला है. आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी. जिसके चलते कोई भी कार्य पूरा करने में आपको मेहनत ज्यादा करना पड़ सकता है. सेहत भी ठीक नहीं रहेगी. लिहाजा शारीरिक और मानसिक कष्ट भी पहुंचने वाली है. अगर आपको कोई पुरानी बीमारी है वह भी परेशान करेगी. इस दौरान पर काफी सतर्क रहने की जरूरत है. बेवजह किसी वाद विवाद में न पड़ें वरना कानूनी दाव पेच में फंस सकते हैं.

Tags: Astrology, Chandra Grahan, Surya Grahan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments