Pitru Paksha 2023 Khas Tithiyan : इस वर्ष पितृपक्ष की शुरुआत 29 सितंबर 2023 से हो रही है जिसका समापन 14 अक्टूबर 2023 को होगा. 15 दिन का यह समय सनातन धर्म के लिए बेहद खास महत्व रखता है. हर एक तिथि अपने आप में खास है, परंतु श्राद्ध पक्ष में तीन खास तिथियों का महत्व बताया गया है. इन तिथियां पर आप पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध करें जिससे वे प्रसन्न हो जाएंगे. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे पितृ पक्ष की खास तिथियों के बारे में.
हिंदू पंचांग के अनुसार श्राद्ध पक्ष की प्रत्येक तिथियां महत्वपूर्ण मानी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक तिथि पर किसी न किसी पूर्वज का निधन हुआ होता है. इन तिथियां पर प्रत्येक वंशज अपने पूर्वजों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं. परंतु इनमें बेहद खास तिथियों के रूप में भरणी श्राद्ध, नवमी श्राद्ध और सर्व पितृ अमावस्या या फिर अमावस्या श्राद्ध तिथि मानी गई हैं.
यह भी पढ़ें – पितृ पक्ष में कौवे को क्यों कराया जाता है भोजन, क्या है इसका महत्व, पितरों से जुड़ा है संबंध?
भरणी श्राद्ध
हिंदू पंचांग के अनुसार 2 अक्टूबर 2023 को चतुर्थी श्राद्ध के साथ भरणी श्राद्ध किया जाएगा. इस दिन भरणी नक्षत्र शाम 06:24 बजे तक रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मृत्यु के 1 साल बाद भरणी श्राद्ध करना चाहिए. कहा जाता है जिनकी मृत्यु विवाह होने के पहले ही हो जाती है उनका श्राद्ध पंचमी तिथि पर किया जाता है. यदि पंचमी तिथि पर भरणी नक्षत्र होता है तो यह बेहद खास होता है.
नवमी श्राद्ध
हिंदू पंचांग के अनुसार 7 अक्टूबर को नवमी श्राद्ध किया जाएगा. नवमी श्राद्ध को मातृ श्राद्ध या मातृ नवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस तिथि पर घर की माता, दादी, नानी का श्राद्ध किया जाता है. मातृ नवमी के दिन माता पितरों का तर्पण, श्राद्ध या पिंडदान करने से वे प्रसन्न होती हैं.
सर्व पितृ अमावस्या
चांद के अनुसार सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर को पड़ रही है. इस तिथि पर उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी तिथि के बारे में जानकारी नहीं होती. साफ शब्दों में कहा जाए तो सर्व पितृ अमावस्या के दिन सभी तरह के ज्ञात और अज्ञात पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है.
यह भी पढ़ें – नौकरी में हमेशा रहती है परेशानी, कुंडली में कमजोर हो सकता है ये ग्रह, मजबूती के लिए अपनाएं 7 उपाय
श्राद्ध की तिथियां
29 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार, पूर्णिमा श्राद्ध
30 सितंबर 2023, दिन शनिवार, द्वितीया श्राद्ध
01 अक्टूबर 2023, दिन रविवार, तृतीया श्राद्ध
02 अक्टूबर 2023, दिन सोमवार, चतुर्थी श्राद्ध
03 अक्टूबर 2023, दिन मंगलवार, पंचमी श्राद्ध
04 अक्टूबर 2023, दिन बुधवार, षष्ठी श्राद्ध
05 अक्टूबर 2023, दिन गुरुवार, सप्तमी श्राद्ध
06 अक्टूबर 2023, दिन शुक्रवार, अष्टमी श्राद्ध
07 अक्टूबर 2023, दिन शनिवार, नवमी श्राद्ध
08 अक्टूबर 2023, दिन रविवार, दशमी श्राद्ध
09 अक्टूबर 2023, दिन सोमवार, एकादशी श्राद्ध
11 अक्टूबर 2023, दिन बुधवार, द्वादशी श्राद्ध
12 अक्टूबर 2023, दिन गुरुवार, त्रयोदशी श्राद्ध
13 अक्टूबर 2023, दिन शुक्रवार, चतुर्दशी श्राद्ध
14 अक्टूबर 2023, दिन शनिवार, सर्व पितृ अमावस्या
.
Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha, Religion
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 12:58 IST